News

एशिया कप 2023 से पहले भारतीय टीम का SWOT विश्लेषण

By Mumbai Indians

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में प्रवेश करने से पहले एशिया कप 2023 में भारतीय टीम की सबसे बड़ी परीक्षा होगी।

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ 17 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे, जो न केवल पांच साल के ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की कोशिश करेगी, बल्कि मेन इन ब्लू के निरंतरता पर उठ रहे सवाल का भी जबाव देंगे।

आइए विश्लेषणात्मक तरीकों से जानते हैं कि हिटमैन और उनकी टीम आठवीं एशिया कप जीत के लिए सफलतापूर्वक चुनौतियों का सामना कैसे कर सकती है।

टीम की खासियत

रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी से पता चलता है कि भारत का शीर्ष क्रम कितना मजबूत है। शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे युवा बल्लेबाजों के टीम में होने से टीम इंडिया किसी भी विपक्षी गेंदबाजी रणनीति को मात देने की क्षमता रखती है।

जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर जैसे बेहतरीन गेंदबाजों के होने से टीम की गेंदबाजी यूनिट काफी मजबूत मालूम पड़ती है।

कमजोरी

भारत के लिए एशिया कप तक पहुंचने की राह आसान नहीं रही है। एशिया कप 2018 में भारत ने आखिरी बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई थी। ऐसे में भारत चाहेगा की पांच साल के सूखे को खत्म कर एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम करे, लेकिन जैसा कि इस साल ICC विश्व कप भी खेला जाना है ऐसे में भारत का इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन काफी अहम होने वाला है।

अवसर

एशिया कप 2023, भारत के लिए अपनी सभी तैयारियों को अंजाम देने का सुनहरा अवसर है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद भारतीय टीम का मध्य-क्रम और ज्यादा मजबूत हुआ है। इसके अलावा युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के टीम में होने से भारत विश्व कप से पहले अपने मध्य-क्रम को आजमाना चाहेगा।

परेशानी

कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल एशिया कप 2023 में भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाज होंगे, लेकिन युजवेंद्र चहल की गैरमौजूदगी में भारत बिना किसी लेग स्पिनर के साथ उतरेगा यह भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। 

कुछ चोटिल खिलाड़ियों की टीम में वापसी जरूर हुई है लेकिन मैच प्रैक्टिस की कमी के कारण उनका फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए सभी खिलाड़ियों का सही उपयोग करना एक चुनौतीपूर्ण होगा।