News

AUSvIND: रोहित की शतकीय पारी ने तीसरे मैच में भारत को दिलाई शानदार जीत, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती सीरीज

By Mumbai Indians

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 46.4 ओवर में 236 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

भारत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के दम 38.3 ओवर में ही 237 रन बनाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया। 

ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की शानदार बल्लेबाजी के दम पर अच्छी शुरुआत की। पहले विकेट के लिए ट्रेविस ने 61 रनों की साझेदारी की। ट्रेविस ने 6 चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेली।

मिचेल ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ पारी को आगे बढ़ाया। भारत को दूसरी सफलता 16वें ओवर में अक्षर पटेल ने दिलाई। उन्होंने मिचेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मिचेल ने 50 गेंदों में पांच चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए।

इसके बाद शॉर्ट और मैट रेनशॉ ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 23वें ओवर में शॉर्ट 30 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने।

शॉर्ट के आउट होने के बाद रेनशॉ का साथ एलेक्स कैरी ने दिया। दोनों बल्लेबाजों ने अहम रन जोड़े और मजबूत साझेदारी की। रेनशॉ ने 48 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा।

रेनशॉ और कैरी की 59 रनों की पार्टनरशिप को हर्षित राणा ने तोड़ा। कैरी ने 24 रनों की पारी खेली।

36वें ओवर में वाशिंगटन ने रेनशॉ की अर्धशतकीय पारी को ब्रेक लगाया। रेनशॉ ने 58 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए।

मिचेल ओवन (1), मिचेल स्टार्क (2), नाथन एलिस (16) और कूपर कोनोली (23) के विकेट खोए। जोश हेजलवुड बिना खाता खोले हर्षित का शिकार बने। एडम जम्पा दो रन बनाकर नाबाद रहे।

इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 46.4 ओवर में ऑलआउट होकर भारत को 237 रनों का लक्ष्य दिया।

भारत के लिए हर्षित राणा ने चार विकेट चटकाए। वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट झटके। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।

237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और भारतीय पारी की नींव मजबूत की। इसके बाद रोहित और विराट की दमदार पार्टनरशिप ने भारत को जीत दिलाई।

पहले विकेट के लिए दोनों ने 69 रनों की पार्टनरशिप की। गिल ने 26 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए।

गिल के आउट होने के बाद रोहित का साथ विराट कोहली ने अपने शानदार अंदाज में दिया। दोनों के बीच 168 रनों की जबरदस्त साझेदारी की हुई। रोहित ने तूफानी पारी खेली और 105 गेंदों में अपना शतक जड़ा।

वहीं, विराट ने भी इस मैच में दमदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। दोनों ने भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचाया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को काफी परेशान किया।

रोहित ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से 125 गेंदों में 121 रन बनाए। जबकि विराट ने 81 गेंदों में 72 रनों की नाबाद पारी खेली और इस पारी में सात चौके जड़े।

विराट कोहली ने चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई। इसी के साथ भारत ने 38.3 ओवर में एक विकेट खोकर 237 रन बनाकर जीत दर्ज की।

 

संक्षिप्त स्कोर: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया

भारत: 38.3 ओवर में 237/1 - रोहित शर्मा 121, जोश हेजलवुड 1/23

ऑस्ट्रेलिया: 46.4 ओवर में 236/10 - मैट रेनशॉ 56, हर्षित राणा 4/39