News

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया को हिटमैन अंदाज में कहा अलविदा 

By Mumbai Indians

हिटमैन का सफर कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज 2008 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 70 रनों की पारी से शुरू हुआ था, जो भारत के 2025 ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीसरे वनडे में 121* रनों की तूफानी पारी के साथ शानदार अंदाज में खत्म हुआ।

सबसे फेवरेट मैदान? मशहूर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड!

अपने बेहतरीन इंटरनेशनल करियर के दौरान, रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है और सभी फॉर्मेट और वेन्यू पर रन बनाकर प्रतिद्वंदी टीमों को कड़ी टक्कर दी। 

कहने की जरूरत नहीं कि यह सफर कई मायनों में खास और दिल के करीब लगता है। हर बार जब वह मैदान पर उतरते हैं, तो हर किसी को यह एहसास होता है कि रोहित कुछ जबरदस्त करने वाले हैं।

और ये शायद इस देश में उनका आखिरी प्रदर्शन था, शर्माजी ने एक ऐसी पारी खेली जिससे हर रोहित-पगलू  का दिल झूम उठा। 

उन्होंने 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बोलती बंद कर दी और नाबाद 121 रन बनाए। इसी के साथ भारत ने यह मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया। 

पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में, हमारे हिटमैन ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में खेलना उनके लिए कितना मायने रखता है। साथ ही फैंस का प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद भी किया। 

"मुझे हमेशा से यहां आना और इस मैदान [सिडनी] पर क्रिकेट खेलना पसंद रहा है। 2008 [ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे] की शानदार यादें ताजा हो गईं, वो बहुत मजेदार था। मैंने हर पल का पूरा लुत्फ उठाया। पिछले 15 सालों में जो कुछ भी हुआ उसे भूल जाइए, मुझे हमेशा से यहां खेलना पसंद रहा है, मुझे लगता है कि विराट के लिए भी यही होगा। शुक्रिया ऑस्ट्रेलिया।"

उन्होंने आखिर में कहा, "जब आप ऐसी जगहों पर आते हैं, तो आप एक बल्लेबाज और एक खिलाड़ी के तौर पर खुद को चुनौती देना चाहते हैं। और यही मेरी उम्मीद थी। मैंने एक पल के लिए भी नहीं सोचा था कि यह इतना आसान होगा। मुझे जो करना पसंद है, वह मुझे पसंद है। और मुझे उम्मीद है कि मैं आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा।" 

आइए ऑस्ट्रेलिया में उनके 50+ स्कोर पर एक नजर डालें

स्कोर

विरोधी

फॉर्मेट

वेन्यू

महीना और साल

121*

ऑस्ट्रेलिया

ODI

सिडनी

अक्टूबर 2025

73

ऑस्ट्रेलिया

ODI

एडिलेड

अक्टूबर 2025

53

नीदरलैंड

T20I

सिडनी

अक्टूबर 2022

133

ऑस्ट्रेलिया

ODI

सिडनी

जनवरी  2019

63*

ऑस्ट्रेलिया

टेस्ट

मेलबर्न

दिसंबर 2018

60

ऑस्ट्रेलिया

T20I

मेलबर्न

जनवरी 2016

99

ऑस्ट्रेलिया

ODI

सिडनी

जनवरी  2016

124

ऑस्ट्रेलिया

ODI

ब्रिसबेन

जनवरी 2016

171*

ऑस्ट्रेलिया

ODI

पर्थ

जनवरी 2016

137

बांग्लादेश

ODI

मेलबर्न

मार्च 2015

57*

यूएई

ODI

पर्थ

फरवरी 2015

138

ऑस्ट्रेलिया

ODI

मेलबर्न

जनवरी  2015

53

ऑस्ट्रेलिया

टेस्ट

सिडनी

जनवरी 2015

66

ऑस्ट्रेलिया

ODI

सिडनी

मार्च 2008

70*

श्री लंका

ODI

कैनबरा

फरवरी 2008