
#CWC23 | INDvNED: भारत ने नीदरलैंड को हराकर दर्ज की नौवीं जीत
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का दबदबा जारी है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने नीदरलैंड को हराकर लगातार अपनी नौवीं जीत दर्ज की।
रोहित शर्मा एंड कंपनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के खिलाफ 410 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हालांकि इस दौरान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ 54 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सौ अर्द्धशतक (वनडे में 55, T20I में 29 और टेस्ट में 16) पूरे किए।
भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी का शानदार अंदाज में आगाज किया और दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में रन बनाए। वहीं 100 रन के स्कोर पर भारत को शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। गिल ने 32 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जड़े।
इसके बाद रोहित शर्मा के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा। रोहित ने 54 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, इस दौरान उन्होंने आठ चौके और दो छक्के भी लगाए। इस तरह भारत के सभी शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अपना अहम योगदान दिया।
विराट कोहली (51) की अर्धशतकीय पारी के बाद भारत की तरफ से केएल राहुल (102) और श्रेयस अय्यर (128*) ने शतक जड़ा। इस तरह भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवर में 410 रन बनाए।
जीत के लिए 411 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड टीम की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही। महज 5 रन के स्कोर पर नीदरलैंड को मोहम्मद सिराज ने पहला झटका दिया। सिराज ने बरेसी (4) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद कुलदीप यादव ने एकमरन (35) को पवेलियन भेजकर नीदरलैंड का दूसरा विकेट अपने नाम किया।
इस तरह नीदरलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए और लगातार अपने विकेट गंवाते गए और उनकी पूरी टीम 250 रनों पर ही सिमट गई। इसके साथ ही भारत ने लीग का अपना आखिरी मैच शानदार अंदाज में अपने नाम किया।
भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए।
भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, जो 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर कार्ड
भारत ने नीदरलैंड को 160 रनों से हराया
भारत: 410/4 (50 ओवर) - श्रेयस अय्यर - 128* , बास डी लीड - 2/82
नीदरलैंड: 250/10 (47.5 ओवर) - तेजा निदामनुरु - 54, मोहम्मद सिराज - 2/29