News

RR vs MI: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनाई जगह

By Mumbai Indians

आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी सातवीं जीत दर्ज की। RR vs MI मुकाबला गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया।

इस जीत के साथ ब्लू एंड गोल्ड टीम 14 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। आपको बता दें कि एमआई की यह लगातार छठी जीत है।

टॉस हारकर मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रेयान रिकल्टन की 61 रनों की शानदार पारी और रोहित शर्मा के 53 रनों के योगदान ने मुंबई को मजबूत शुरुआत दी।

राजस्थान की ओर से महेश तीक्ष्णा और रियान पराग ने 1-1 विकेट हासिल किया, लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों को रोकने में वे नाकाम रहे।

हमारे सलामी बल्लेबाजों ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

रेयान रिकल्टन आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 61 रन बनाकर तीक्ष्णा की गेंद पर आउट हुए। उनके साथ रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई।

रोहित ने 36 गेंदों में 53 रनों की उपयोगी पारी खेली। अंत में कप्तान हार्दिक पांड्या (23 गेंदों में 48 रन) और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव (23 गेंदों में 48 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर स्कोर को 217 तक पहुंचाया।

जीत के लिए 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में दीपक चाहर ने वैभव सूर्यवंशी को पवेलियन भेजा। इस दौरान वैभव अपना खाता भी नहीं खोल सके।

दूसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने यशस्वी जायसवाल (13 रन) को आउट कर राजस्थान को दूसरा झटका दिया। नितीश राणा (9 रन), कप्तान रियान पराग (16 रन), शिमरन हेटमायर (0 रन) और शुभम दुबे (15 रन) जल्दी-जल्दी आउट हो गए, जिससे राजस्थान की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई।

वहीं, आरआर के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। इस तरह आरआर की पूरी टीम सिर्फ 16.1 ओवर में महज 117 रनों पर ऑलआउट हो गई और मुंबई इंडियंस ने 100 रनों से यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया।

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने तीन-तीन विकेट तो जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और दीपक चाहर ने एक-एक विकेट चटकाए।

मुंबई इंडियंस टीम अपना अगला मुकाबला 6 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलेगी।

 

संक्षिप्त स्कोर

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराया

मुंबई इंडियंस: (20 ओवर में 217/2); रेयान रिकल्टन 61, रियान पराग 1/12

राजस्थान रॉयल्स: (16.1 ओवर में 117/10);  जोफ्रा आर्चर 30, कर्ण शर्मा 3/23