
#ENGvIND बेस्ट मोमेंट्स – एक सीरीज फैंस और खिलाड़ियों के लिए इतनी खास कैसे हो सकती है?
यार, बस एक ही सवाल है। ये सीरीज इतनी जल्दी खत्म क्यों हो गई?! 😫
इंडिया का 2025 इंग्लैंड दौरा सिर्फ एक क्रिकेट सीरीज नहीं थी… क्या गजब का रोमांचक लम्हा था। आमने-सामने की टक्कर, स्टम्प माइक पर मजेदार बातें, मुस्कानें, हीरो बनने के मौके… और बीच-बीच में थोड़ा क्रिकेट भी। 😉
चलिए इस शानदार बाइलेटरल सीरीज के 🔟 यादगार पलों पर एक नजर डालते हैं…
पंत के यादगार लम्हे, भाई, क्या मोमेंट था!
हेडिंग्ले में शुरू हुए पहले टेस्ट में सात शतक लगे। भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लिश समर का भरपूर फायदा उठाया। लेकिन जो एक बल्लेबाज सबसे ज्यादा चमका, वो थे ऋषभ पंत, जिन्होंने दोनों पारियों में शतक अपने नाम किया!
वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने, जो अपने आपमें एक ऐतिहासिक पल था! 🔥
It took almost a century to register this unique record now it belongs to Rishabh Pant! 🫡#ENGvIND #MumbaiIndians pic.twitter.com/NQfLz7eOaz
— Mumbai Indians (@mipaltan) June 23, 2025
**********
बूम-बूम का धमाकेदार आगाज
लीड्स में जहां गेंदबाजों को विकेट हासिल करने के लिए जूझना पड़ा, वहीं जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटककर दिखा दिया कि वो एक अलग ही लेवल के गेंदबाज हैं।
इस परफॉर्मेंस के साथ वो कपिल देव के बराबर पहुंचे और भारत के लिए विदेशी टेस्ट में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए! बोल दो, ये बंदा अलग बना है! 🤙
𝗥𝗔𝗧𝗧𝗟𝗜𝗡𝗚 through England! 💥#ENGvIND #MumbaiIndians pic.twitter.com/2abEKylDtl
— Mumbai Indians (@mipaltan) June 22, 2025
**********
गिल का दमदार क्लास
शुभमन गिल ने अपने टेस्ट कप्तानी डेब्यू पर शतक लगाया और वहीं से अपनी क्लास दिखानी शुरू की। 269 और 161 रनों की शानदार पारियों की बदौलत उन्होंने भारत को एजबेस्टन में पहली टेस्ट जीत दिलाई।
𝐅𝐢𝐭𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐢𝐧 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐞 𝐥𝐞𝐠𝐞𝐧𝐝𝐬 💪
— Mumbai Indians (@mipaltan) July 5, 2025
Kamaal khele, Gill sahab 🙌#MumbaiIndians #ENGvIND pic.twitter.com/hQaxbi6jfm
**********
सिराज और आकाश दीप की रफ्तार का कहर
दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने मिलकर कहर ढाया। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 20 में से 17 विकेट चटकाए, जो वाकई अद्भुत था। शाबाश भाई लोग! 👏👏

**********
BOOM की वापसी भी BOOM के साथ
Lord’s टेस्ट – एक आइकॉनिक मुकाबला, उतनी ही आइकॉनिक परफॉर्मेंस मैदान पर!
...और ऐसे मौके पर बुमराह कैसे चूक सकते हैं? पिछले मैच से बाहर रहने के बाद वापसी करते ही ले आए जबरदस्त 5 विकेट। वो भी क्रिकेट के आइकॉनिक मैदान Lord’s में! अब उनका नाम भी Lord’s Honour Board पर दर्ज हो गया है! 😎
𝗜𝗖𝗢𝗡𝗜𝗖 𝗟𝗢𝗥𝗗'𝗦 𝗛𝗢𝗡𝗢𝗨𝗥𝗦 𝗕𝗢𝗔𝗥𝗗 𝗝𝗨𝗦𝗧 𝗚𝗢𝗧 𝗠𝗢𝗥𝗘 𝕀ℂ𝕆ℕ𝕀ℂ ✨#MumbaiIndians #ENGvIND pic.twitter.com/xxuwMcTH7p
— Mumbai Indians (@mipaltan) July 11, 2025
**********
सच में – ये होता है ABSOLUTE CINEMA!
कभी-कभी एक 📸 ही काफी होती है, उस पल को दोबारा जीने के लिए...
🍿 Kal trailer aisa tha toh aaj movie 🔥🔥🔥#MumbaiIndians #ENGvIND pic.twitter.com/lr02D0uVqB
— Mumbai Indians (@mipaltan) July 13, 2025
**********
दर्द भरा लम्हा, मियां भाई के नाम
ईमानदारी से कहें तो भारत के पास Lord’s टेस्ट जीतने का पूरा मौका था, अगर सिराज का विकेट शोएब बशीर की बॉल पर बदकिस्मती से न गिरता। 😕 दिल टूट गया, वक्त जैसे थम गया… और वो वायरल ट्वीट आंखों के सामने घूम गया।
Kids, don’t take up sport. Take up baking or something. Die at 60 really fat and happy.
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) July 15, 2019
लेकिन, लेकिन... पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त! 🎬
**********
पंत ने जीता सबका दिल
Old Trafford में सबकुछ ठीक चल रहा था, जब अचानक क्रिस वोक्स की एक तेज गेंद पंत के पैर पर लगी। पूरा हिंदुस्तान बस यही बोला – “OUCH!” पंत को तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया।
लेकिन वो ऋषभ पंत हैं! 2022 की दुर्घटना के बाद क्रिकेट में वापसी करने वाला योद्धा! 🙌 जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तो दर्द की परवाह किए बिना लंगड़ाते हुए वापस मैदान में उतरे और बहुमूल्य 54 रनों की पारी खेली। यही होता है सच्चे हीरो का असली जज़्बा! 🇮🇳🔥
A standing ovation for Rishabh Pant at Old Trafford after he came out to bat despite an injury 👏#WTC27 | #ENGvIND pic.twitter.com/W1W2gwuY48
— ICC (@ICC) July 24, 2025
**********
जड्डू-वाशी की जबरदस्त जुगलबंदी
जब मैनचेस्टर में पांच सेशन तक बल्लेबाजी करके मैच बचाने की बात आई, तो इस जोड़ी ने कहा – "होऊन जाऊ दे!" 💪
पांचवें दिन के आखिरी लम्हों में जब बेन स्टोक्स और उनकी टीम ने हाथ मिलाने के लिए उकसाया, तब भी ये खिलाड़ी डटे रहे – क्योंकि हार मानने का तो कोई सवाल ही नहीं था! 🔥
107* और 101* रनों की पारियों ने भले ही पंत की जुझारू पारी को थोड़ा ढक दिया हो, लेकिन हम उस अनसंग हीरो की मेहनत कभी नहीं भूलेंगे, जिसने इस सीरीज को जिंदा रखा।
The 𝐌𝐞𝐧 of the moment 💙#ENGvIND #MumbaiIndians pic.twitter.com/CUqkiP6qQi
— Mumbai Indians (@mipaltan) July 27, 2025
**********
कड़क क्लाइमेक्स, डायरेक्टेड बाय डीएसपी सिराज
पांच एपिसोड की इस सीरीज को इससे बेहतर अंत नहीं मिल सकता था।🤌 क्या हमने नाइटवॉचमैन आकाश दीप का शानदार 66 रन देखा था आते हुए? नहीं, क्या इंग्लैंड का 1/92 से 247 ऑलआउट होना हमने सोचा था? हां
क्या ब्रूक-रूट के प्रदर्शन के बाद हमें जीत की उम्मीद थी? शायद
जब हालात नाजुक लगने लगे थे, तभी सिराज ने धमाकेदार एंट्री ली। 🎥 हैरी ब्रुक को 19 रन पर नहीं रोक पाने के बाद, सिराज ने शानदार वापसी की — और इसमें उनका पूरा साथ प्रसिद्ध कृष्णा ने बखूबी दिया।
The summary of what transpired on Day 5 😎
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
Mohd. Siraj 🤝 Prasidh Krishna#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/yV49m1UeDn
प्री-प्रोडक्शन, प्रोडक्शन, पोस्ट-प्रोडक्शन... पूरे क्रू को सलाम! सबकुछ एकदम ऑन स्पॉट था। फैन्स ने इस पूरी सीरीज को दिल से एंजॉय किया।🥳
इस ब्लॉकबस्टर को पूरे 5 में से ⭐⭐⭐⭐⭐ स्टार्स!
पलटन, आपका फेवरेट मोमेंट क्या था? कॉमेंट करके जरूर बताएं! ✍️⏬