News

DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को 29 रनों से मिली हार

By Mumbai Indians

वूमेंस प्रीमियर लीग के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस को निराशा हाथ लगी। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को दिल्ली कैपिटल्स से 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हमारी कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान मेग लैनिंग (53) और जेमिमा रोड्रिग्स (69) की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 194/4 रनों का स्कोर खड़ा किया।

इसके जबाव में हमारी टीम ने 20 ओवर में 163/8 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके परिणामस्वरूप टीम को हार का सामना करना पड़ा।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली टीम के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने दो छक्के और छह चौके की मदद से 38 गेंदों में 53 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इस दौरान उनकी सलामी जोड़ी शेफाली वर्मा (28) ने भी उनका बखूबी साथ निभाया।

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा दिल्ली की जेमिमा रोड्रिग्स ने 33 गेंदों में 69 रनों की पारी खेल कर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

मुंबई के लिए अमनजोत कौर ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली लेकिन वह टीम की जीत सुनिश्चित नहीं कर पाईं। अमनजोत के अलावा सजीवन सजना ने 14 गेंदों में 24 रनों की नबाद पारी खेली।

मुंबई इंडियंस के लिए सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज ने 17 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने स्कोर कार्ड में कुछ खास इजाफा नहीं किया।

टीम की विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (6), नेटली साइवर-ब्रंट (5) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (6) आज के मैच में टीम के लिए बड़ा स्कोर करने में असफल रहीं।

टीम के लिए अमनजोत कौर ने 42 जबकि सजीवन सजना ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली।

दिल्ली के लिए जेस जोनासेन ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए। आपको बता दें जब इससे पहले दोनों टीमों का आमना सामना हुआ था तब मुंबई ने दिल्ली को 4 विकेट से हराया था।

मुंबई की टीम पांच मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में फिलहाल 6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।

संक्षिप्त स्कोर कार्ड

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 29 रनों से हराया

दिल्ली कैपिटल्स: (20 ओवर में 192/4) - जेमिमा रोड्रिग्स 69 (33); सायका इशाक 1/29

मुंबई इंडियंस: (20 ओवर में 163/8) - अमनजोत कौर 42 (24); जेस जोनासेन 3/21