News

MI vs GT: मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ तीन विकेट से मिली हार

By Mumbai Indians

आईपीएल 2025 में हमारी टीम को मंगलवार को गुजरात टाइटन्स से तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण डीएलएस के आधार पर जीटी को 19 ओवर में 147 रनों का लक्ष्य मिला।

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

हमारी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए।

इसके जवाब में जीटी ने 19 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 147 रन बनाए और DLS नियम के तहत ये मैच अपने नाम कर लिया।

MIvsGT मुकाबले में हमारी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एमआई ने पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन का अहम विकेट गंवाया। वह दो रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने।

इसके बाद रोहित शर्मा और विल जैक्स ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन चौथे ओवर में ही हमने रोहित का भी विकेट खो गया। रोहित सिर्फ सात रन ही बना सके।

जैक्स का साथ सूर्यकुमार यादव ने दिया और पारी को संभाला। शानदार बल्लेबाजी करते हुए विल और सूर्यकुमार ने अहम रन बटोरे। सूर्यकुमार ने तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। 11वें ओवर में मुंबई ने अपना तीसरा विकेट खोया। 5 चौकों की मदद से सूर्यकुमार ने 24 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली।

12वें ओवर में एमआई को चौथा झटका विल के रूप में लगा। उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 35 गेंदों में 53 रनों का योगदान दिया।

इसके बाद मुंबई का कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका।

हार्दिक पांड्या 1,  तिलक वर्मा 7 और नमन धीर 7 रन ही बना सके। कॉर्बिन बॉश ने 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 22 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नाबाद रहते हुए दीपक चाहर 8 और कर्ण शर्मा ने एक रन बनाया। इसी के साथ एमआई ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर जीटी को 155 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत खास नहीं रही। मुंबई को पहली सफलता ट्रेंट बोल्ट ने दिलाई। उन्होंने दूसरे ओवर में साई सुदर्शन (5) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इसके बाद शुभमन गिल ने जोश बटलर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। 12वें ओवर में बटलर को अश्वनी कुमार ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का जड़कर 27 गेंदों में 30 रन बनाए।

14 ओवर में जीटी ने दो अहम विकेट खोए और वहीं बारिश की वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया।

बारिश के बाद मुंबई इंडियंस ने मैच में वापसी करते हुए लगातार विकेट चटकाए।

15वें ओवर में शुभमन गिल को जसप्रीत बुमराह ने आउट कर मुंबई को अहम विकेट दिलाया। गिल ने 46 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा।

16वें ओवर में शेरफेन रदरफोर्ड 15 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मुंबई के गेंदबाजों के सामने जीटी के बल्लेबाज मैदान पर अपनी पकड़ नहीं बना सके और एक के बाद एक विकेट गिरे।

शाहरुख खान 6 और राशिद खान 2 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन एक बार फिर बारिश ने मैच में खलल डाला।

कुछ देर बाद मैच फिर से शुरू हुआ और DLS नियम के तहत एक ओवर कम कर दिया गया और जीटी को 19 ओवर में 147 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे जीटी ने पूरा कर इस मैच को अपने नाम कर लिया। नाबाद राहुल तेवतिया ने 11 रन और गेराल्ड कोएत्जे ने 12 रन बनाए।

इसी के साथ गुजरात टाइटन्स ने 19 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 147 रन बनाए।

ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और अश्विनी कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि दीपक चाहर को एक सफलता मिली।

मुंबई इंडियंस अब अपना अगला मुकाबला रविवार, 11 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी।

 

संक्षिप्त स्कोर

मुंबई इंडियंस: 20 ओवर में 155/8; विल जैक्स 53 (35), साई किशोर 2/34

गुजरात टाइटन्स: 19 ओवर में 147/7; शुभमन गिल, 43 (46), जसप्रीत बुमराह 2/19