
IND vs SL: पिंक बॉल टेस्ट मैच में तीसरे दिन ही जीता भारत, श्रीलंका को 238 रन से हराया
बेंगलुरु में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन श्रेयर अय्यर ने 92 रनों की शानदारी पारी खेली।
भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे है।
खेल के पहले दिन के दूसरे सेशन में भारत की पूरी टीम 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जवाब में श्रीलंकाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आयी और 86 रन पर टीम के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। पहले दिन के खेल समाप्त होने के साथ भारतीय टीम 166 रनों के साथ बढ़त बनाए हुई है।
डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले सेशन में ही भारत के 4 विकेट 93 रन के स्कोर गिर गए थे। श्रीलंका की ओर से विश्वा फर्नांडो को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने विकेट हासिल किये। लसिथ एंबुलडेनिया, प्रवीन जयविक्रमा ने 3-3, धनंजय डी सिल्वा ने 2 और सुरंगा लकमल ने 1 विकेट चटकाए।
विहारी-कोहली की संघर्षपूर्ण साझेदारी
भारतीय टीम पहले ही सेशन में 93 रन के स्कोर तक 4 विकेट गवां चुकी थी। भारत के दोनों ओपनर जल्दी आउट हो गए, जिसके बाद हनुमा विहारी और विराट कोहली ने 47 रन की संघर्षपूर्ण साझेदारी की।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टी-20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 39 रन बनाये। पंत को एंबुलडेनिया ने बोल्ड किया और उसके बाद पिछले मैच के शतकवीर रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर आउट हो गए।
अय्यर ने खेली धमाकेदार पारी
पहले दिन श्रेयस अय्यर ने अपने अच्छी बल्लेबाजी का मुज़ाहिरा पेश करते हुए अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अय्यर ने उस विकेट पर रन बनाए, जिस पर अन्य भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस रहे थे। उन्होंने 98 गेंदों में 92 रनों की पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाये। हालांकि इस दौरान अय्यर को श्रीलंकाई फील्डर ने कई बार जीवनदान दिया।
पूरी भारतीय टीम 252 रनों पर श्रीलंकाई गेंदबाजों का शिकार हो गई। वहीं, श्रीलंकाई बल्लेबाजी पर नज़र डालें तो उनकी शुरुआत ठीक नहीं रही।
नई गेंद से बुमराह और शमी ने शानदार शुरुआत की और श्रीलंका को एक के बाद एक झटके दिये। बुमराह ने कुसल मेंडिस को 2 रन के स्कोर पर तीसरी स्लिप में कैच आउट करवाया। उसके बाद लाहिरु थिरिमाने 8 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह 12वें ओवर तक श्रीलंका के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
मोहम्मद शमी ने श्रीलंका कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (4 रन) और धनंजय डी सिल्वा (10 रन) को आउट किया। अक्षर पटेल ने चरित असलंका (5 रन) को पवेलियन की राह दिखायी और उसके बाद बुमराह ने एंजेलो मैथ्यूज (43 रन) की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया।
इस तरह पहले दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंकाई बल्लेबाज 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 86 रन ही बना पाए हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट झटके तो ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने।
भारत और श्रीलंका के बीच जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की पहली पारी को महज 109 रनों पर समेट दिया।
खेल के पहले दिन स्टंप्स तक मेहमान टीम का स्कोर 86-6 था। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने नौ विकेट पर 303 रन बनाए और मेहमान टीम के सामने 447 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।
पहली पारी में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट झटक कर श्रीलंकाई टीम को बैकफुट पर ढ़केल दिया। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में आठवीं बार पांच विकेट हासिल किया।
वहीं, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल ने एक विकेट अपने अपने नाम किया।
पंत और अय्यर का दिखा जलवा
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा (46) और मयंक अग्रवाल (22) ने पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की। इसके बाद हनुमा विहारी और विराट कोहली ने क्रमश: 35 और 13 रनों का योगदान दिया। पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रनों की पारी खेली।
पंत ने अपनी पारी के दौरान 7 शानदार चौके और 2 छक्के भी लगाए। दूसरी छोर से श्रेयस अय्यर ने भी पंत का बखूबी साथ दिया और इस मैच में अपना दूसरा अर्धशतक भी लगाया। पंत के आउट होने के बाद अय्यर ने रवींद्र जडेजा (22) के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। अय्यर ने 87 गेंदों में 67 रनों का योगदान दिया।
दूसरी पारी में श्रीलंका की ओर से प्रवीण जयाविक्रमा ने सर्वाधिक चार विकेट लिए, जबकि लसिथ एम्बुलदेनिया ने तीन भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं, विश्वा फर्नांडो और धनंजय डिसिल्वा ने एक-एक विकेट हसिल किए।
बुमराह ने दिया शुरुआती झटका
447 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। श्रीलंका की ओर से बोर्ड पर कोई रन आया भी नहीं था और उन्होंने अपना पहला विकेट खो दिया। बुमराह ने लाहिरू थिरिमाने को आउट कर टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ना और कुसल मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी की और दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद रहे। फिलहाल श्रीलंका का स्कोर 28-1 है।
इससे पहले, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। खेल के पहले दिन के दूसरे सेशन में भारत की पूरी टीम 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 166 रनों की मजबूत बढ़त बना ली थी।
भारतीय टीम सीरीज को क्लीन स्वीप करने से सिर्फ 9 विकेट दूर है तो वहीं श्रीलंका को इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने के लिए अभी भी 419 रन बनाने हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INDvsSL : बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने जीती पहली टेस्ट सीरीज, पढ़ें दूसरे टेस्ट मैच की पूरी रिपोर्ट
बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच (Pink Ball Test) में भारत ने श्रीलंका (INDvSL) को खेल के तीसरे ही दिन 238 रन से हरा दिया है। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने का शानदार शतक भी नाकाफी साबित हुआ और भारतीय टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया। भारत की ओर श्रीलंका की दूसरी पारी में आर अश्विन ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट झटके, वहीं रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।
करुणारत्ने का फाइटबैक
श्रीलंका ने दूसरी पारी में थोड़ा बहुत भारतीय गेंदबाजों को बल्ले से जवाब दिया, लेकिन यह खतरनाक गेंदबाजी लाइन-अप के सामने नाकाफी साबित हुआ। टीम इंडिया ने श्रीलंका को 208 रन पर समेटकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अपने खाते में 12 अंक और जोड़ लिये हैं।
बतौर कप्तान रोहित शर्मा की ये पहली टेस्ट सीरीज थी, जिसमें उन्होंने 2-0 से जीत हासिल करके अपनी कप्तानी पारी का शानदार आगाज किया।
एक नजर पूरे मैच पर
इससे पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में भारत ने श्रेयस अय्यर की 92 रन की पारी की बदौलत सभी विकेट खोकर 252 रन बनाए थे। भारत की पहली पारी में श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ एंबुलडेनिया व जयविक्रमा ने 3-3 विकेट अपने खाते में दर्ज करवाए।
जवाब में श्रीलंका की पहली पारी मात्र 109 रन पर सिमट गयी थी और जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल लिया। वहीं श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 43 रन बनाये।
इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रन की बड़ी बढ़त हासिल हुई। वहीं भारत ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 303 रन बनाकर घोषित कर दी। दूसरी पारी में भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 50 व श्रेयस अय्यर ने 67 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 46 रन बनाये। वहीं श्रीलंका की ओर से जयविक्रमा ने 4 व लसिथ एंबुलडेनिया ने 3 विकेट झटके।
श्रीलंका को पिंक बॉल टेस्ट मैच जीतने के लिए 448 रन की दरकार थी। लेकिन उनका पहला विकेट लाहिरु थिरिमाने के रूप में शून्य के स्कोर पर ही गिर गया। हालांकि उसके बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस की जोड़ी ने 97 रन की साझेदारी करके मैच को रोचक बनाने की पुरजोर कोशिश की। लेकिन अश्विन ने कुसल मेंडिस को 54 के स्कोर पर आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।
तीसरे दिन ही हारा श्रीलंका
सीरीज में ऐसा पहली बार हुआ जब श्रीलंका ने 200 रन का आंकड़ा पार किया। जिसमें काफी हद तक कप्तान दिमुथ करुणारत्ने का योगदान रहा, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलकर बल्ले से जोरदार प्रतिरोध किया। करुणारत्ने ने इस दौरान सकारात्मकता के साथ-साथ आक्रामक रुख भी अपनाया।
उसके बाद एंजेलो मैथ्यूज(1) और धनंजय डी सिल्वा(4) रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गये। एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरे छोर पर कप्तान करुणारत्ने ने अपनी मास्टर क्लास पारी को जारी रखा और इस टेस्ट मैच का एकमात्र शतक पूरा किया। श्रीलंकाई कप्तान ने 174 गेंदों में 107 रन की पारी खेली और वह 7वें विकेट के रूप में आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया।
अश्विन-बुमराह ने किया कमाल
अश्विन ने शानदार स्पेल डाला जिसमें उन्हें काफी टर्न मिला और दूसरी पारी में उन्होंने चार विकेट चटकाए। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने करुणारत्ने को 107 रन पर आउट किया। इसके बाद तीन ओवर में तीन विकेट 8 रनों के भीतर गिर गये, बुमराह ने इस टेस्ट में कुल 8 विकेट लिये।
आपको बता दें अब तक खेले चार पिंक बॉल टेस्ट में भारत की यह तीसरी जीत है।