
IND vs NZ: मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के सामने किवी बल्लेबाज हुए फ्लॉप, भारत ने दूसरा वनडे जीत कर सीरीज
भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने शनिवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत हासिल की। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने पूरी किवी टीम को 34.3 ओवर में महज 108 रनों पर समेट दिया।
109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों भारतीय बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई। इस बीच हिटमैन ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। किवी गेंदबाज हेनरी शिपले ने रोहित को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। आउट होने से पहले भारतीय कप्तान ने 50 गेंदों में 2 छक्के और 7 चौके की मदद से 51 रनों की पारी खेली।
भारतीय कप्तान के आउट होने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए, लेकिन वह ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 9 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने विकेट कीपर बल्लेबाज और पॉकेट डायनमो के नाम से मशहूर हमारे पसंदीदा बल्लेबाज ईशान किशन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इस दौरान गिल ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 शानदार चौके भी लगाए। ईशान 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने किवी बल्लेबाजों के सामने अपनी धारदार गेंदबाजी से मुश्किल चुनौती पेश की, जिससे पूरी टीम महज 108 पर ही ढेर हो गई। मेहमान टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स (36), माइकल ब्रेसवेल (22) और मिचेल सैंटनर (27) ही टीम के लिए कुछ रन बना सके। टीम के अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस दिखाई दिए और कोई भी किवी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए तो वहीं स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला।
मोहम्मद शमी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 24 जनवरी, मंगलवार को खेला जाएगा।