
MIvPBKS: रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मिली हार
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टाटा आईपीएल के 31वें मुकाबले में शनिवार को मुंबई को पंजाब किंग्स से 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हमारे कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी PBKS ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में MI निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन ही बना सकी।
215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हमारी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। MI के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन महज 1 रन बना कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 गेंदों 76 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
इस बीच रोहित 44 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि दूसरे छोर से ग्रीन ने सूर्याकुमार यादव के साथ मिलकर टीम की पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया।
दोनों खिलाड़ी जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि MI की टीम मैच को आराम से जीत लेगी। लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। पहले ग्रीन (67) आउट हुए और फिर सूर्याकुमार (57) भी आउट होकर पवेलियन लौट गए।
दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया लेकिन टीम को जीत की दहलीज पर नहीं पहुचा सके। टिम डेविड ने 25 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन उनकी यह पारी टीम के लिए नाकाफी रही। और टीम को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
पंजाब किंग्स की पारी पर नज़र
पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 4 विकेट जबकि नाथन एलिस और लियम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट झटके।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हमारे हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने PBKS के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को 11 रन के निजी स्कोर पर आउट कर शुरुआती झटका दिया। इसके बाद पंजाब के युवा बल्लेबाज अथर्व तायडे ने प्रभसिमरन के साथ टीम की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 25 गेंदों में 47 रनों की साझेदारी हुई। हमारे युवा स्टार और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने प्रभसिमरन (26) को आउट कर इस बढ़ती साझेदारी को तोड़ा।
हमारे अनुभवी स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने पंजाब के तूफानी बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन को आउट कर विपक्षी टीम को एक और करारा झटका दिया। इसके तुरंत बाद ही अथर्व के रूप में पंजाब की टीम को एक और झटका लगा। अथर्व को भी पीयूष चावला ने ही आउट किया।
इसके बाद पंजाब के लिए हरप्रीत सिंह और सैम करन ने पांचवे विकेट के लिए 50 गेंदों में 92 रनों की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया।
मुंबई इंडियंस की ओर से कैमरून ग्रीन और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट हासिल किए तो वहीं अर्जुन, जेसन बेहरनडॉफ और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट झटके।