
MIvPBKS: जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस अपने पिछले तीन मुकाबले जीत कर अत्मविश्वास से लबरेज है। टाटा आईपीएल में MI शनिवार, 22 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स का सामना करेगी। पंजाब के खिलाफ मुंबई की टीम का उनके घरेलू मैदान पर इस सीजन का यह तीसरा मुकाबला होगा। इससे पहले उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को वानखेडे़ स्टेडियम में 5 विकेट से हराया था।
मुंबई की टीम 5 में से 3 मुकाबले जीत कर 6 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। आईपीएल के 31वें मैच में मार्क बाउचर की टीम की कोशिश होगी कि पंजाब के खिलाफ जीत हासिल करते हुए वे टॉप 4 की दौड़ में शामिल हो जाएं।
कप्तान और पॉकेट डायनेमो से होगी तूफानी शुरुआत की दरकार
MI के कप्तान रोहित शर्मा और उनके सलामी जोड़ीदार ईशान किशन ने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम के लिए ताबड़तोड़ शुरुआत की थी। ऐसे में पंजाब के गेंदबाजों के खिलाफ भी टीम को उनसे यही उम्मीद रहेगी। ईशान MI की ओर से इस सीजन में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक 5 मैचों में 145.69 के स्ट्राइक रेट से 169 रन बनाए हैं। इसके अलावा कप्तान रोहित भी 5 मैचों में 135 रन बना चुके हैं।
युवा स्टार लगाएंगे जीत का तिलक
MI के सनसनी स्टार तिलक वर्मा इस सीजन में अभी तक अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 5 मैचों में अपने शानदार जौहर को दिखाते हुए 158.51 के स्ट्राइक से 214 रन बनाए हैं। तिलक MI के मध्यक्रम में मुख्य बल्लेबाज के रूप में टीम के लिए अपना योगदान दे रहे हैं और वह जिस तरह की फॉर्म में हैं उसमें पंजाब के गेंदबाजों के लिए उनके खिलाफ गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा।
पिछले मैच में MI के लिए नायक की भूमिका निभाने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कैमरून ग्रीन अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगे और टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से अपना जलवा बिखरते हुए दिखाई देंगे। पिछले मैच में ग्रीन ने 40 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली थी और इसके साथ ही उन्होंने 1 विकेट भी अपने नाम किया था। अब ऐसे में इस हरफनमौला खिलाड़ी से टीम को एक बार फिर इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ऑस्ट्रेलियाई तूफानी बल्लेबाज टिम डेविड और सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस सीजन में अभी तक टीम की उम्मीदों के हिसाब से नहीं गरजा है। पंजाब के खिलाफ इन दोनों बल्लेबाजों से भी टीम को एक ताबड़तोड़ पारी की अपेक्षा होगी।
MI की गेंदबाजी की बात करें तो जेसन बेहरेनडॉफ और रायली मेरेडिथ के प्लेइंग इलेवन में होने से टीम का तेज़ गेंदबाजी आक्रमण और धारदार हो गया है। पंजाब के बल्लेबाजों को इन दो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से सतर्क रहना होगा। इसके अलावा अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला और युवा ऋतिक शौकीन पंजाब के बल्लेबाजों के सामने अपनी फिरकी का जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
अर्जुन तेंदुलकर पर भी सभी की नज़र होगी। उन्होंने MI के लिए डेथ ओवर में गेंदबाजी करते हुए सभी को खूब प्रभावित किया था। उन्होंने 20वां ओवर करते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट भी झटका था। रोहित की कप्तानी में एक बार फिर हम अर्जुन को टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते देख सकते हैं।
विपक्षी टीम पर एक नजर
पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन इंजरी की वजह से पिछले दो मुकाबले नहीं खेल सके हैं। पंजाब की टीम को प्लेइंग इलेवन में उनकी कमी खल रही है। धवन की गैर मौजूदगी में इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पंजाब को अपने पिछले मैच में RCB से हार का सामना करना पड़ा था। PBKS ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 3 मैचों में जीत मिली है वहीं 3 में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में पंजाब 6 अंको के साथ छठे स्थान पर है।
हेड-टू-हेड आंकड़े
मुंबई और पंजाब के बीच अभी तक 29 मैच खेले गए हैं। MI ने 15 मैच अपने नाम करते हुए पंजाब की टीम पर अपना दबदबा कायम रखा है। हालांकि, अगर पंजाब ने इस मैच को जीत लिया तो वह मुंबई की बराबरी कर लेगा। उन्होंंने MI के खिलाफ 14 मैच जीते हैं।
जानें कैसा रहेगा वानखेड़े की पिच का मिज़ाज
वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। T20 क्रिकेट में यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। अरब सागर के पास होने के कारण पिच से तेज गेंदबाज को स्विंग भी मिलती है। खासतौर पर मैच के शुरुआती ओवरों में यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। लेकिन बाद के ओवरों में यह विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हो जाती है। यहां की बॉउंड्री छोटी है और आउटफील्ड काफी तेज है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होती है।
मैच की जानकारी
क्या: आईपीएल 2023 का 31वां मैच, मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स
कब: शनिवार, 22 अप्रैल, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से
कहां: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई