News

SRH vs MI: हैदराबाद को हराकर मुंबई इंडियंस ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत

By Mumbai Indians

आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुआ। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में घरेलू टीम को 14 रनों से हराकर रोहित ब्रिगेड ने सीजन में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया जबकि मुंबई की टीम में डुआन जानसेन की जगह जेसन बेहरेनडॉर्फ को जगह दी गई।

सलामी जोड़ी ने दी तेज शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को कप्तान रोहित शर्मा और पॉकेट डायनेमो ईशान किशन की सलामी जोड़ी ने सधी हुई और तेज शुरुआत दी। मुंबई का पहला विकेट 41 रन के स्कोर पर गिरा जब हिटमैन को टी नटराजन ने मार्करम के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। रोहित ने 6 चौकों की मदद से 18 गेंदों पर 28 रन बनाए।

6 हजारी क्लब में शामिल हुए रोहित

इस बीच तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर एक शानदार चौका जड़ते हुए रो-हिटमैन ने आईपीएल करियर में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। वे आईपीएल की 6 हजारी क्लब में शामिल हो गए हैं। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय और दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कैमरून ग्रीन ने संभल कर खेलते हुए ईशान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन, ईशान 12वें ओवर में 38 रन के निजी स्कोर पर मार्को जानसेन का शिकार हो गए। इसी ओवर के पांचवें गेंद पर जानसेन ने सूर्यकुमार यादव को भी आउट कर मुंबई को तीसरा झटका दिया। सूर्या ने 7 रनों का योगदान दिया।

ग्रीन का अर्धशतक

यहां से कैमरून ग्रीन और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 26 गेंदों में 50 रन की साझेदारी की। भुवनेश्वर कुमार ने तिलक वर्मा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वर्मा ने 17 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 37 रन बनाए।

अगले बल्लेबाज के तौर पर टिम डेविड मैदान पर आए और उन्होंने ग्रीन का साथ बखूबी निभायाा। इस बीच कैमरून ने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी पूरी पारी में उन्होंने 40 गेंदें खेलते हुए  2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 64 रन बनाए। मुंबई की पारी की अंतिम गेंद पर तिलक वर्मा रन आउट हो गए।

इस तरह मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर कुल 192 रन बनाए और हैदराबाद के सामने 193 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

हैदराबाद की ओर से मार्को जानसेन ने 2 विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार और टी. नटराजन ने हमारे एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया।

हैदराबाद की पारी का हाल

जीत के लिए 193 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये सफर आसान नहीं था। उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और पिछले मैच में शतक लगाने वाले हैरी ब्रुक को बेहरेनडॉर्फ ने सिर्फ 9 रन के निजी स्कोर पर चलता कर दिया। हैदराबाद को दूसरा झटका भी जेसन बेहरेनडॉर्फ ने ही दिया जिन्होंने राहुल त्रिपाठी को ईशान किशन के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

बहुत छोटे अंतराल में दो विकेट गंवाने के बाद हैदराबाद के रनों की गति धीमी हो गई लेकिन एडेन मार्करम और मयंक अग्रवाल ने अपनी टीम के लिए प्रयास को जारी रखा। लेकिन 9वें और 10वें ओवर में लगातार दो विकेट चटकाकर मुंबई ने मैच में अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया।

9वें ओवर की चौथी गेंद पर कैमरून ग्रीन ने हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम को आउट किया। मार्करम ने 17 गेंद पर 22 रन बनाए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए अभिषेक शर्मा को भी 10वें ओवर की पहली गेंद पर पीयूष चावला ने सस्ते में आउट कर दिया।

हेनरिक क्लासेन एक बड़ी पारी खेलने की ओर बढ़ रहे थे लेकिन पीयूष ने मैच में उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाते हुए मुंबई की जीत की राह को और आसान बना दिया। क्लासेन ने 16 गेंद खेलकर अपनी टीम के लिए अहम 36 रनों का योगदान दिया। हेनरिक क्लासेन के आउट होने के बाद मयंक अग्रवाल भी 48 के निजी स्कोर पर रिले मेरेडिथ का शिकार हो गए। रिले मेरेडिथ ने मार्को जानसेन को आउट कर मैच में अपना दूसरा विकेट हासिल किया। वहीं, 18वें ओवर के पांचवें गेंद पर टिम डेविड ने वाशिंगटन सुंदर को रन आउट कर आठवां झटका दिया।

आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी जबकि मुंबई को अपनी तीसरी जीत हासिल करने के लिए 2 विकेट चाहिए थे। कप्तान ने युवा गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर पर भरोसा जताते हुए उन्हें आखिरी ओवर डालने का जिम्मा दिया। सधी हुई गेंदबाजी करते हुए वह अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरे। तेंदुलकर के ओवर की दूसरी गेंद पर अब्दुल समद रन आउट हुए।

वहीं, आईपीएल में अपने पहले विकेट के रूप में अर्जुन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार को  रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा कर पवेलियन भेजा।

इस तरह हैदराबाद की पूरी टीम 19.5 ओवर में 178 रन बनाकर आउट हो गई और मुंबई इंडियंस ने मैच को 14 रनों से अपने नाम कर लिया। इस सीजन में यह MI की लगातार तीसरी जीत है।

मुंबई की तरफ से जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, अर्जुल तेंदुलकर और कैमरून ग्रीन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

मुंबई इंडियंस अपना अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार, 22 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहार वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेलेगी।