जयवर्धने ने कहा, “टॉप ऑर्डर में इतने अनुभव के साथ क्विंटन का मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है”
पलटन, ये हैप्पी डांस कैसा चल रहा है? 2019 और 2020 में ब्लू एंड गोल्ड का चैंपियन, बाएं हाथ का बल्लेबाज जिसकी फ्लिक सिक्सेज ने सबको दीवाना बना दिया।
विकेट के पीछे दीवार बनकर खड़ा रहने वाला फैन फेवरेट, सुपर पॉपुलर क्विंटन डी कॉक वापस आ गए हैं। और वो भी एक शानदार डील में!
रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ओपनिंग के लिए मैदान में उतरते हैं और वानखेड़े गूंज उठता है। 🔊
c Quinton b Bumrah 💙
c Quinton b Boult 💙
ये सब आपने देखा है। नॉस्टैल्जिया पूरी तरह से वापस!
मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत में कहा, “क्विंटन डी कॉक हमारे लिए एमआई के कई फ्रेंचाइजी का अहम हिस्सा रहे हैं।”
“हम चाहते थे कि टॉप ऑर्डर में हमें मजबूती और फ्लेक्सिबिलिटी मिले। उनके अनुभव के साथ हम खुद को बेहद खुशकिस्मत मानते हैं।”
इसके साथ ही IPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस के ओवरसीज खिलाड़ी तय हो गए हैं। जयवर्धने टीम के मौजूदा कॉम्बिनेशन से काफी खुश नजर आए।
इस बार पिछले सीजन की निरंतरता और थोड़ा सा सुनहरा अतीत, दोनों का मेल है।
उन्होंने आगे कहा, “पिछले साल हम टीम से संतुष्ट थे, लेकिन आखिरी दौर में चोटों ने हमारी बेस्ट XI को प्रभावित किया। ऑक्शन से पहले किए गए ट्रेड्स के जरिए हमने उन कमियों को भरने की कोशिश की।”
“कुल मिलाकर, टीम जैसी बनी है उससे हम बहुत खुश हैं।
बस अगले तीन महीनों में बड़ी चोटें न हों क्योंकि काफी क्रिकेट खेला जाना है। वाकई, बहुत खुश हूं।”