News

हार का सिलसिला तोड़ने के इरादे से वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उतरेगी रोहित की पलटन

By Mumbai Indians

टाटा आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का सामना 24 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 37वां मुकाबला होगा। टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस को अभी भी पहली जीत की तलाश है। वहीं के एल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स आठ अंकों के साथ टॉप 4 में शामिल है।

एमआई की टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान पर काबिज है, जबकि एलएसजी चौथे नंबर पर बनी हुई है। हालांकि मुंबई एक भी मैच न जीतने के कारण प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी है, लेकिन टीम को अभी भी पहली जीत की तलाश है। वहीं एलएसजी ने अबतक सात मैच खेले हैं, जिनमें से चार में जीत और तीन में हार मिली है। टाटा आईपीएल में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना एक बार हुआ है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत हासिल की है। उस मुकाबले में एमआई ने 181 और एलएसजी ने 199 रन बनाए थे।

एमआई के इन खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें

मुंबई इंडियंस के फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अब तक इस सीजन में 17 चौके और 11 छक्कों की मदद से 234 रन बनाए हैं। वहीं एलएसजी के साथ हुए पिछले मुकाबले में 26 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव ने भी इस सीजन में 153.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 232 रन बनाए हैं, जिनमें 17 चौके और 13 छक्के शामिल हैं। वहीं ईशान किशन ने एलएसजी के साथ हुए पिछले मुकाबले में 13 रन बनाए थे।

भले ही ईशान पिछले कुछ मैचों में खास कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन अभी भी उनसे बड़ा स्कोर बनाने की टीम को काफी उम्मीदें होंगी। ईशान ने अबतक 116.46 की स्ट्राइक रेट के साथ 191 रन बनाए हैं। वहीं बल्लेबाजी की बात की जाए तो एमआई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की मजबूत कड़ी हैं। बुमराह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं, गेंदबाज मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट और टायमल मिल्स ने इस सीजन में छह-छह विकेट चटकाए हैं।

एलएसजी के इन खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान

लखनऊ के कप्तान राहुल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने इस सीजन में अबतक 265 रन बनाए हैं। वह सर्वाधिक रनों के मामले में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर (491) से पीछे हैं।

वहीं, एलएसजी के गेंदबाज अवेश खान 11 विकेट लेकर बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। एमआई की टीम इन खिलाड़ियों से सावधान रहना चाहेगी और वानखेड़े में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।