News

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम का हुआ ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

By Mumbai Indians

नए साल की शुरुआत के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। साल 2026 की पहली सीरीज में भारतीय टीम व्हाइट-बॉल के क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरने जा रही है। 

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से हो रही है।

नए साल, नया जोश और वही पुराना क्रिकेट क्रेज। भारतीय फैंस एक बार फिर टीम इंडिया को एक्शन में देखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

वनडे क्रिकेट का मतलब और जब रोहित शर्मा मैदान पर हों, तो उत्साह अपने आप दोगुना हो जाता है। ब्लू जर्सी, व्हाइट बॉल और ओपनिंग करते रोहित शर्मा। फैंस के लिए इससे बेहतर नजारा क्या हो सकता है।

इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत की वनडे टीम की घोषणा कर दी है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम 

भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल

नोट: *श्रेयस अय्यर की उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर करेगी।