News

शारदाश्रम, आईईएस वीएन सुले और श्री एमए विद्यालय सहित 8 टीमों ने MI जूनियर के क्वार्टर-फाइनल में बनाई जगह

By Paul I

शारदाश्रम विद्यामंदिर इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल (दादर), आईईएस वीएन सुले इंग्लिश स्कूल (दादर), श्री एमए विद्यालय (ठाणे) और आईईएस न्यू इंग्लिश स्कूल सहित 8 टीमों ने मुंबई इंडियन जूनियर अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण के क्वार्टर-फाइनल अपनी जगह पक्की कर ली।

शारदाश्रम विद्यामंदिर इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल (दादर) ने मुंबई इंडियंस जूनियर इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट (अंडर-16) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के लिए कार्डिनल ग्रेसियस हाई स्कूल, (बांद्रा डब्ल्यू) पर 248 रन की शानदार जीत दर्ज की।

सिद्धांत सिंह के 122, अथर्व शेल्के के 67 और आर्यन दिवाते के 54 रनों की मदद से शारदाश्रम स्कूल ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 312 रन बनाए। इसके बाद अर्जुन बागडे (15 रन देकर 5) और अथर्व कांबले (8 रन देकर 2) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत शारदाश्रम ने कार्डिनल ग्रेसियस को 18.2 ओवर में 64 रन पर समेट कर ये मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया। 

श्रेयांश राय ने भी शानदार शतक (106) बनाकर आईईएस वीएन सुले इंग्लिश स्कूल (दादर) को बॉयज अंडर-16 मैच में वीके कृष्ण मेनन एकेडमी (बोरीवली) पर 56 रन से आसान जीत दिलाई। वीके कृष्ण मेनन एकेडमी 277 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रेहान मुलानी (23 रन देकर दो विकेट) और शौर्य राय (28 रन देकर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने 220 रन ही बना सके। 

एक अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में, श्री एमए विद्यालय (ठाणे) की तरफ से हरि रेड्डी ने सिर्फ 13 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए जिसकी बदौलत उनकी टीम एसवीकेएम-जेवी पारेख इंटरनेशनल स्कूल (विले पार्ले) को सात विकेट से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाने में कामयाब रही।

पहले बल्लेबाजी करते हुए विले पार्ले स्कूल 25.2 ओवर में 114 रन ही बना सका। इसके जवाब में श्री एमए ने 18.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए रुजुल राजने ने अपनी टीम के लिए 35 रनों का योगदान दिया।

एक रोमांचक मुकाबले में, आईईएस न्यू इंग्लिश स्कूल ने अल बरकात मलिक मुहम्मद इस्लाम इंग्लिश स्कूल पर चार विकेट से जीत दर्ज की। अगस्त्य बंगेरा और मुहम्मद ताहा ने तीन-तीन विकेट लेकर अल बरकात को 37.3 ओवर में 157 रन पर रोक दिया।

आईईएस ने छह विकेट खोकर 27.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। हमजा खान (41) आईईएस के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे, जबकि शिमर सपरा (18 रन देकर दो) और काव्या गोरी (45 रन देकर दो) ने अल बरकात की तरफ से अच्छी गेंदबाजी का मुजाहिरा किया।