
भारत ने वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस ओवल पार्क स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। भारत ने वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराकर जीत हासिल की। भारत की इस जीत में अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाई।
वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया। कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 312 रन का लक्ष्य पूरा किया।
अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया। शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट झटके। दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिए।
वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने 77 गेंदों में 74 रन बनाए और शाई होप ने शतकीय पारी खेली।
312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही। शिखर धवन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने धीमी शुरुआत करते हुए पांच ओवर में 22 रन बनाए। बारिश की वजह से 9.4 ओवर के बाद मैच को रोक दिया गया। भारतीय टीम ने मैच रोके जाने तक बिना विकेट गंवाए 41 रन बनाए थे।
जल्द ही मैच फिर से शुरू हुआ और भारत को पहला झटका धवन के रूप में लगा। पिछले मैच में 97 रन की पारी खेलने वाले धवन का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह 11वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड गेंद पर मेयर्स के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 31 गेंदों पर 13 रन बनाए।
धवन के बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर उतरे। उसके बाद भारत को दूसरा झटका 16वें ओवर में लगा। गिल स्कूप शॉट लगाने की कोशिश में गलती कर बैठे और गेंद सीधे मेयर्स के हाथों में चली गई। गिल ने 49 गेंदों में पर 43 रन बनाए और पांच चौके भी जड़े।
गिल के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए और वह भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर यादव का विकेट भी मेयर्स ने ही झटका। उन्होंने एक छक्के की मदद से आठ गेंदों में 9 रन जुटाए।
लगातार गिरते विकेट के कारण भारत का खेल डगमगा गया लेकिन श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने पारी को संभाला और 99 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। 23वें ओवर में भारत ने 100 रन पूरे किए। अय्यर और सैमसन ने बेहतरीन पार्टनरशिप निभाते हुए पारी को आगे बढ़ाया।
पिछले मैच में 54 रन बनाने वाले अय्यर ने दूसरे मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 30वें ओवर में मेयर्स की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन अल्जारी जोसेफ ने 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर अय्यर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। अय्यर ने 71 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा।
इसके बाद बल्लेबाजी करने दीपक हुड्डा आए। वहीं, सैमसन ने 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया। सैमसन ने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया। इसके बाद वह ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाए और 39वें ओवर में शेफर्ड की गेंद पर रन आउट हो गए।
सैमसन ने 51 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। इसके बाद अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाला और अच्छी बल्लेबाजी की। छठे विकेट के लिए हुड्डा और पटेल ने 51 रनों की साझेदारी की। हुड्डा 33 रन बनाकर अकील होसैन की गेंद पर कैच आउट हो गए।
हुड्डा के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर मैदान पर उतरे और वह तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पटेल ने इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा किया। पटेल ने 49वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को मुकाबले में 2 विकेट से जीत दिलाई। इसी के साथ वह वेस्टइंडीज के लिए खिलाफ वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बने। पटेल ने 35 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए, जिनमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे।
अक्षर पटेल 64 रन और मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज शाई होप और काइल मेयर्स ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। दसवें ओवर में में विंडीज को पहला झटका मेयर्स के रूप में लगा। दीपक हुड्डा ने मेयर्स को आउट किया। उन्होंने 23 गेंदों में 39 रन की पारी खेली।
इसके बाद शामराह ब्रूक्स बल्लेबाजी करने उतरे और दूसरे विकेट के लिए होप ने ब्रूक्स के साथ 62 रन की साझेदारी की। 22वें ओवर में ब्रूक्स (35) को अक्षर पटेल ने पवेलियन भेज दिया। ब्रूक्स के आउट होने के बाद पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले ब्रैंडन किंग मैदान पर उतरे। लेकिन इस बार उनके बल्ले का जादू नहीं चला और वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
23वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने शिखर धवन के हाथों कैच करवाकर किंग का विकेट हासिल किया। इसके बाद निकोलस पूरन और होप ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की। 44वें ओवर में पूरन भरतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का शिकार हो गए। उन्होंने 6 छक्के और 1 चौके की मदद से 74 रन बनाए।
45वें ओवर में होप ने छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपने 100वें वनडे में 13वां शतक लगाया। 47वें ओवर में टीम को पांचवां झटका लगा। रोवमन पॉपवेल (13) को ठाकुर ने आउट किया। इसके बाद 49वें ओवर में ठाकुर ने छठा विकेट लिया। होप ने 135 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों मदद से 115 रन बनाए।
रदर शेफर्ड (15) और अकील हुसैन (6) रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, भारतीय टीम ने दूसरा मुकाबला जीतकर तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा मैच 27 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।