News

WI vs IND 5th T20I: वेस्टइंडीज ने भारत पर 8 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज पर किया कब्जा

By Mumbai Indians

भारत ने फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जा रहे पांचवें और निर्णायक T20I मैच में रविवार को 8 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया। ब्रैंडन किंग (85) और निकोलस पूरन (47) ने निर्णायक मैच में शानदार प्रदर्शन किया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा। सूर्यकुमार यादव की 61 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने चार विकेट लिए। इस मैच को बारिश की वजह से रोकना पड़ा लेकिन अंपायर पूरे 20 ओवर का खेल कराने में कामयाब रहे।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में भारत ने यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया। वह चार गेंदों में पांच रन ही बना सके। इसके बाद तीसरे ओवर में शुभमन गिल (9) भी आउट हो गए। दोनों ही खिलाड़ियों का विकेट अकील होसेन ने झटका। इसके बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की।

रोस्टन चेज ने अपनी ही गेंद पर कैच लपक कर तिलक का विकेट झटका। तिलक 18 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए।

इस बीच सूर्यकुमार यादव ने T20 अंतरराष्ट्रीय पारी का 15वां अर्धशतक लगाया। संजू सैमसन और कप्तान हार्दिक पांड्या का बल्ला एक बार फिर नहीं चला और दोनों बल्लेबाज क्रमश: 13 रन और 14 रन बनाकर आउट हो गए।

अक्षर पटेल 10 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, अर्शदीप सिंह महज चार गेंदों में आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस तरह टीम इंडिया ने 165 रन बनाकर कैरेबियाई टीम के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा।

शेफर्ड ने सैमसन, हार्दिक, अर्शदीप और कुलदीप का विकेट झटका। अकील होसेन और होल्डर ने दो-दो विकेट लिए। रोस्टन चेज ने एक विकेट हासिल किया।

ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज को दिलाई जीत

निर्णायक मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत भी कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका काइल मेयर्स के रूप में लगा। मेयर्स को अर्शदीप सिंह ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। काइल मेयर्स सिर्फ 10 रन ही बना सके।

हालांकि, इसके बाद ब्रेंडन किंग और निकोलस पूरन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। बारिश के कारण मैच बाधित होने तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट गंवाकर 117 रन बना लिए थे।

मैच दोबारा शुरू होने के बाद वेस्टइंडीज को 14वें ओवर में दूसरा झटका लगा। मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार गेंदबाजी के लिए आए और अपनी दूसरी गेंद पर ही निकोलस पूरन को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करा दिया। पूरन ने 35 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। पूरन और किंग के बीच में 107 रन की साझेदारी हुई। बैंडन किंग 55 गेंदों में 85 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने महज़ 18 ओवर में इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया।

इस मैच को हारने के साथ ही भारत का वेस्टइंडीज दौरा भी समाप्त हो गया। भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी। पहला टेस्ट मेन इन ब्लू टीम ने पारी और 141 रन से जीता था, और दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था।

इसके बाद हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से जीती थी। पहला वनडे भारत ने 5 विकेट से जीता था। दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने वापसी करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की थी। तीसरे वनडे में भारत ने रिकॉर्ड 200 रन से जीत दर्ज की थी।

पांच मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज ने 4 रन से जीता। दूसरा T20 दो विकेट से अपने नाम किया। वहीं, भारत ने तीसरा T20 सात विकेट और चौथा T20 नौ विकेट से जीता।

अब भारतीय टीम आयरलैंड के ख़िलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 18 अगस्त से होगी।

संक्षिप्त स्कोर कार्ड

भारत (20 ओवर - 165/9): सूर्यकुमार यादव (61), तिलक वर्मा (1/17)

वेस्टइंडीज (18 ओवर - 171/2): ब्रैंडन किंग (85), रोमारियो शेफर्ड (4/31)