News

INDvSA, 2nd ODI: भारत को रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार

By Mumbai Indians

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे में असाधारण रोमांच देखने को मिला। अंतिम पलों तक चली इस कड़ी टक्कर में दक्षिण अफ्रीका ने 358 रनों का पीछा करते हुए चार विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ यह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारत की पारी संघर्ष और शानदार दोनों तरीके से भरी रही। दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी ने शुरुआत में भारतीय ओपनर्स को परेशान किया और पावरप्ले में ही दो विकेट गिर गए। 

लेकिन इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ (105) और विराट कोहली (102) ने एक शानदार साझेदारी की। गायकवाड़ ने अपनी ODI सीरीज में ही एक शानदार शतक जड़ा जबकि कोहली ने अपनी 53वां ODI शतक  पूरा किया। 

दोनों ने मिलकर 195 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिससे भारतीय पारी को मजबूत आधार मिला।

इसके बाद केएल राहुल (66*) ने पारी को गति दी और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 358/5 तक पहुंचाया। राहुल की तेज पारी ने भारत को इस स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली।

वहीं, इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। 

ऐडम मार्करम (110) ने एक शानदार शतकीय पारी खेली। मार्करम की बेहतरीन बल्लेबाजी ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को गति दी।

इसके बाद ब्रेविस और ब्रीट्जके की आक्रामक साझेदारी ने टीम को इस स्कोर के करीब तक पहुंचाया। ब्रीट्जके ने 63 गेंदों में 92 रनों की तूफानी पारी खेली, जिससे मैच रोमांचक बना रहा।

आखिरी लम्हों में कॉर्बिन बॉश (29*) ने संयमित और सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई। 

उनकी शांत और नियंत्रित पारी ने मैच पर पकड़ बनाए रखा। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने चार गेंद शेष रहते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

इस जीत के साथ ODI सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। अब सभी की नजरें विजाग में होने वाले तीसरे और निर्णायक मैच पर हैं। 

यह मैच सीरीज का विजेता निर्धारित करेगा और दोनों टीमें इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार होंगी।