News

लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर जुड़ा नया भारतीय सितारा: जसप्रीत बुमराह

By Mumbai Indians

बूम बूम मशीन ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। क्रिकेट की सबसे खास जगह, लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड में जगह बना ली है! 🤩

जी हां, इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के तीसरे टेस्ट में बुमराह ने पांच विकेट झटककर अपना नाम उस ऐतिहासिक बोर्ड पर दर्ज करा लिया। ये वही बोर्ड है जहां लीजेंड के नाम चमकते हैं। रोंगटे खड़े हो जाते हैं, है ना?

इतना ही नहीं, इस कारनामे के साथ जस्सी अब विदेशी टेस्ट में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 🥇 अब सच में, बुमराह को शब्दों में बयां करना मुश्किल हो रहा है…

हर क्रिकेटर का सपना होता है उस बोर्ड पर नाम लिखवाना, लेकिन जेबी के लिए तो ये जैसे एक और दिन की बात है – पार्टनरशिप तोड़ना, स्टंप उड़ाना और बल्लेबाजों की नींद उड़ाना। 🥵 नई गेंद हो या पुरानी, सपाट पिच हो या स्विंगिंग कंडीशन – बुमराह के लिए कोई फर्क नहीं पड़ता।

वो वही खिलाड़ी हैं जो दबाव में भी कभी घबराता नहीं। बल्कि, उसे तो प्रेशर में खेलना ही पसंद है! जब भी टीम को विकेट की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, कप्तान गेंद बुमराह को ही सौंपते हैं और ज्यादातर, बुमराह जवाब जरूर देते हैं! ✅

तो चलिए, अब एक नजर डालते हैं उन सभी भारतीय खिलाड़ियों पर जिन्होंने होम ऑफ क्रिकेट में अपना नाम अमर कर दिया है!

खिलाड़ी

आंकड़े

प्रतिद्वंद्वी

वर्ष

जसप्रीत बुमराह

5/74

इंग्लैंड

2025

भुवनेश्वर कुमार

6/82

इंग्लैंड

2014

इशांत शर्मा

7/74

इंग्लैंड

2014

प्रवीण कुमार

5/106

इंग्लैंड

2011

आरपी सिंह

5/59

इंग्लैंड

2007

वेंकटेश प्रसाद

5/76

इंग्लैंड

1996

चेतन शर्मा

5/64

इंग्लैंड

1986

कपिल देव

5/125

इंग्लैंड

1982

बीएस बेदी

6/226

इंग्लैंड

1974

बीएस चंद्रशेखर

5/127

इंग्लैंड

1967

रमाकांत देसाई

5/89

इंग्लैंड

1959

वीनू मांकड़

5/196

इंग्लैंड

1952

लाला अमरनाथ

5/118

इंग्लैंड

1946

अमर सिंह

6/35

इंग्लैंड

1936

मोहम्मद निसार

5/93

इंग्लैंड

1932