
अलविदा टेस्ट क्रिकेट! रोहित शर्मा का शानदार टेस्ट करियर खत्म!
हर दौर का अंत होता है, और इसी तरह अब हिटमैन का शानदार टेस्ट करियर भी खत्म हो गया! 🏏
भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान, रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
Thank you, Captain 🫡🫡
— BCCI (@BCCI) May 7, 2025
End of an era in whites!@ImRo45 bids adieu to Test cricket. He will continue to lead India in ODIs.
We are proud of you, Hitman 🫡🫡 pic.twitter.com/azlpZFWdhn
कुछ साल पीछे चलते हैं – जब 22 साल का मुंबई का लड़का साल 2010 में साउथ अफ्रीका के भारत दौरे के पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाला था, लेकिन मैच से ठीक पहले फील्डिंग अभ्यास के दौरान टखने में चोट लग गई और डेब्यू टल गया। 😕
तीन साल बाद, उनकी मेहनत रंग लाई और नवंबर 2013 में उनका टेस्ट डेब्यू हुआ। एक ऐसा पल जो किसी सपने के सच होने जैसा था, और यहीं से शुरू हुआ एक खास सफर...
आइए, एक बार फिर याद करें टेस्ट क्रिकेट में उनके बेहतरीन लम्हों को!
भारत बनाम वेस्टइंडीज 2013 | रोहित की धमाकेदार शुरुआत!
यह सीरीज हमेशा याद रखी जाएगी क्योंकि यह सचिन तेंदुलकर का आखिरी इंटरनेशनल मैच था और रोहित के लिए टेस्ट करियर की शुरुआत करने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता था।
पहले टेस्ट में ईडन गार्डन्स पर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 23 चौकों और 1 छक्के की मदद से 177 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पारी और 51 रनों से बड़ी जीत दर्ज की और रोहित को मिला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड! ये तो बस शुरुआत थी…

डेब्यू की शानदार फॉर्म को उन्होंने अगले मैच में भी जारी रखा, जहां उन्होंने नाबाद 111 रन बनाए। इस बार भी भारत ने पारी और 126 रनों से जीत हासिल की और रोहित को मिला ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब।
मास्टर ब्लास्टर (सचिन तेंदुलकर) को अलविदा कहने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता था! 👏
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा 2019 | ओपनिंग की नई जिम्मेदारी!
2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले रोहित को अपनी पसंदीदा ओपनिंग पोजीशन पर मौका मिला। उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया और रन बनाने का सिलसिला जारी रखा।
अपने पहले टेस्ट मैच में बतौर ओपनर, रोहित ने दोनों पारियों में शतक (176 और 127) जड़े, और रिकॉर्ड 13 छक्के लगाए। भारत को 203 रनों की जबरदस्त जीत दिलाई।
😱 Most sixes by an Indian in a single:
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 5, 2019
ODI - Rohit Sharma (16 vs 🇦🇺)
T20I - Rohit Sharma (10 vs 🇱🇰)
Test - Rohit Sharma (13 vs 🇿🇦)#OneFamily #CricketMeriJaan #INDvSA @ImRo45 @BCCI pic.twitter.com/SDi70zraUB
सीरीज के तीसरे टेस्ट में रोहित ने एक और कमाल कर दिखाया। इस बार उन्होंने 212 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 28 चौके और 6 छक्के शामिल थे। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने अंदाज में मजेदार तरीके से अपनी बात रखी! 😂
Another classic from yet another Rohit Sharma press conference 😁😁 #TeamIndia #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/XzZV9EpkxA
— BCCI (@BCCI) October 20, 2019
इंग्लैंड का भारत दौरा 2021 | जबरदस्त वापसी और सबसे ज्यादा रन
पहले टेस्ट में 227 रनों से हार के बाद टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए सीरीज 3-1 से अपने नाम की।
रोहित शर्मा ने इसमें अहम भूमिका निभाई। उन्होंने चार मैचों में 345 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
1️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ Test runs in 1️⃣1️⃣ matches as an opener 💪😎#OneFamily #MumbaiIndians #INDvENG @ImRo45 pic.twitter.com/io9KjGm9L0
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 5, 2021
भारत का इंग्लैंड दौरा 2021 | पहला विदेशी टेस्ट शतक
ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट में रोहित ने दूसरी पारी में शानदार 127 रन की पारी खेली। यह उनका टेस्ट में पहला विदेशी शतक था, जो टीम इंडिया की जबरदस्त वापसी में अहम साबित हुआ, क्योंकि टीम ज्यादातर समय मैच में पिछड़ रही थी।
𝐎𝐍𝐄 𝐌𝐀𝐍, 𝐅𝐈𝐕𝐄 𝐌𝐈𝐋𝐄𝐒𝐓𝐎𝐍𝐄𝐒! 🤩
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 4, 2021
Hitman's knock at the Oval has kept the statisticians on their toes 😋💙#OneFamily #MumbaiIndians #ENGvIND @BCCI @ImRo45 pic.twitter.com/LOHopo7LW5
भारत ने ये मैच 157 रनों से जीता और रोहित को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। 💪
श्रीलंका का भारत दौरा 2022 | बतौर टेस्ट कप्तान पहली सीरीज
पहली बार टेस्ट कप्तान के रूप में मैदान पर उतरे रोहित ने कोई दबाव नहीं दिखाया और टीम इंडिया को 2-0 की आसान सीरीज जीत दिलाई।
🗣️ 🗣️ #TeamIndia captain @ImRo45 speaks about the experience and learnings on leading the side for the first time in a Test series. 👍 👍#INDvSL | @Paytm pic.twitter.com/41EuDxyDrG
— BCCI (@BCCI) March 14, 2022
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 | टेस्ट कप्तान के रूप में पहला शतक
नागपुर में खेला गया BGT 2023 का पहला टेस्ट रोहित के लिए यादगार रहा। उन्होंने बतौर टेस्ट कप्तान अपना पहला शतक जड़ा, जहां उन्होंने 120 रनों की ये पारी खेली और टीम इंडिया की पारी और 132 रनों की बड़ी जीत में काफी अहम रही।
इसके अलावा, भारत ने ये सीरीज 2-1 से जीती और लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई! ✨
India 🏆#WTC23 | #INDvAUS | #NewCoverPic pic.twitter.com/PI5ALCnBQc
— ICC (@ICC) March 13, 2023
**********
रोहित शर्मा, टेस्ट क्रिकेट में आपकी कमी बहुत महसूस होगी! 💙 यकीन है कि आपके "गार्डन में घूमने वाले लड़के" भी ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे! 🥹
ये तो तय है कि हम आपको वनडे में मैदान पर अपना जादू दिखाते हुए देखते रहेंगे! 🤌