
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की कप्तानी करेंगे तिलक वर्मा
पलटन, बड़ी खबर आ रही है!
हमारे स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा को आगामी ऑस्ट्रेलिया ए के 2025 भारत दौरे के दूसरे और तीसरे वनडे मैचों के लिए भारत ए का कप्तान नियुक्त किया गया है। ये मुकाबले 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को होने वाले हैं।
सिर्फ 22 साल की उम्र में, तिलक ने घरेलू प्रतियोगिताओं में हैदराबाद की कप्तानी करके ये साबित कर दिया है कि उनमें नेतृत्व करने की काबिलियत है। शांत, संयमित और टीम को हमेशा प्राथमिकता देने के लिए तैयार। कप्तानी का यह मौका उन्हें वह पहचान दिलाता है जिसके वे हकदार हैं और हमें इससे ज्यादा गर्व की बात नहीं हो सकती!
लिस्ट ए में 38 पारियों में 1,548 रन, 5 शतक और 9 अर्धशतक के साथ आंकड़े तिलक की काबलियत को दर्शाते हैं। तो इस TV शो के रिपीट टेलीकास्ट के लिए तैयार हो जाइए!
ये अध्याय सिर्फ टीम की कप्तानी के बारे में नहीं है, बल्कि ये इस बात को भी साबित करता है कि वह जिम्मेदारियों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अगर तिलक के बारे में हम एक बात जानते हैं, तो वह ये है कि जब भी उन्हें मौका मिलता है वह इसको हाथ से जाने नहीं देते हैं।
यूं ही आगे बढ़ते चलो सफलता चैंप। #OneFamily तुम्हारे साथ है। 💙
दूसरे और तीसरे वनडे के लिए भारत ए टीम
तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।