
भारत ने ओमान को हराकर एशिया कप 2025 में लगाई जीत की हैट्रिक, संजू सैमसन ने खेली शानदार पारी
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए एशिया कप 2025 में भारत ने ओमान को 21 रनों से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
एशिया कप 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में भारत ने 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए। भारत ने अपने पहले मैच में मेजबान यूएई को नौ विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की थी और उसके बाद चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट हराया था।
भारतीय पारी पर एक नजर डालें
भारतीय टीम ने एक बेहतरीन शुरुआत की, लेकिन दूसरे ओवर में ही टीम को पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 8 गेंदों में 5 रन बनाकर एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। उन्हें फैसल ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने मिलकर पारी को संभाला और पावरप्ले में स्कोर 60 रन तक पहुंचाया।
इस बीच अभिषेक शर्मा ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 38 रन बनाए, जिसमें कई शानदार शॉट शामिल रहे। हालांकि आठवें ओवर में वह पवेलियन लौट गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट का शिकार हुए।
11वें ओवर तक भारत ने 100 रन पूरे कर लिए थे, लेकिन टीम ने गिल, अभिषेक और हार्दिक के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अक्षर पटेल ने 13 गेंदों में 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया, लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके।
शिवम दुबे भी केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान संजू सैमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और तिलक वर्मा के साथ साझेदारी निभाई।
संजू सैमसन ने 45 गेंदों में 56 रन बनाए। उनकी पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। हालांकि 18वें ओवर में वह भी पवेलियन लौट गए।
अंतिम ओवरों में भारतीय टीम लगातार विकेट गंवाती रही। अर्शदीप सिंह रन आउट हुए, जबकि हर्षित राणा ने कुछ रन जरूर जोड़े। इस तरह भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन बनाए।
ओमान की पारी पर एक नजर डालें
लक्ष्य का पीछा करने उतरे ओमान के सलामी बल्लेबाज जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने शुरुआती 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 44 रन जोड़े। भारतीय गेंदबाज पावरप्ले में कोई सफलता हासिल नहीं कर सके।
नौवें ओवर में कुलदीप यादव ने कप्तान जतिंदर (32 रन, 33 गेंद) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद कलीम और मिर्जा ने पारी को संभाला और तेज गति से रन बनाए।
आमिर कलीम ने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 46 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे। हालांकि हर्षित राणा की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने शानदार कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया।
कलीम के बाद मिर्जा ने भी अर्धशतक जमाया। उन्होंने 33 गेंदों में 51 रन बनाए। लेकिन हार्दिक पांड्या ने उन्हें आउट कर भारत की पकड़ मजबूत कर दी।
अर्शदीप सिंह ने विनायक शुक्ला को 1 रन पर आउट किया। इसके बाद ओमान की टीम लक्ष्य से पिछड़ती चली गई। इस तरह निर्धारित 20 ओवर में ओमान 4 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी और भारत ने 21 रन से मैच अपने नाम किया।
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
स्कोरकार्ड
भारत: 188/8 (20 ओवर) - संजू सैमसन 56; शाह फैसल 2/23
ओमान: 167/4 (20 ओवर) - आमिर कलीम 64; कुलदीप यादव 1/23