News

भारत ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, अभिषेक शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी

By Mumbai Indians

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण का रोमांचक मुकाबला रविवार को दुबई में खेला गया। जहां भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से करारी शिकस्त दी।

IND vs PAK मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 171 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया।

आपको बता दें कि भारत ने इससे पहले एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

IND vs PAK मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती सफलता हार्दिक पांड्या ने दिलाई। उन्होंने तीसरे ओवर में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान (15) को आउट किया। वहीं, छह ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 55/1 रहा।

फखर के आउट होने के बाद साहिबजादा फरहान और सईम अयूब ने मिलकर अपनी टीम के लिए रन बटोरे, लेकिन जल्द ही अयूब (21) भारतीय गेंदबाजों का शिकार हो गए।

कुलदीप यादव ने हुसैन तलत (10) को आउट कर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। इसके बाद जल्द ही साहिबजादा फरहान की पारी का भी अंत किया। फरहान को मैच में कई जीवनदान मिले थे, लेकिन अंततः सूर्यकुमार यादव ने उनका कैच पकड़कर उनकी 58 रनों की शानदार पारी को रोका।

पाकिस्तान का पांचवां विकेट रन आउट के रूप में गिरा। जब मोहम्मद नवाज (21) एक रन लेने के चक्कर में पवेलियन लौट गए। सलमान आगा नाबाद रहे और टीम का स्कोर 171 तक पहुंचाया।

भारत की ओर से शिवम दुबे सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने दो विकेट झटके। हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।

जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने शाहीन अफरीदी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई। उनके साथ क्रीज पर शुभमन गिल मौजूद थे।

तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 31 रन पर पहुंच गया। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पावरप्ले में पूरी तरह दबदबा दिखाया। अभिषेक और शुभमन ने गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और महज छह ओवर में स्कोर 69/0 तक पहुंचा दिया।

इस बीच अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। वहीं, शुभमन गिल ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी को गति दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी निभाई।

भारत को पहला झटका शुभमन गिल (47) के रूप में लगा। वह अर्धशतक बनाने से चूक गए और अपनी बेहतरीन पारी के दम पर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई।

गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। दूसरी ओर, अभिषेक ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और मात्र 39 गेंदों में 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के जड़े। हालांकि, 13वें ओवर में वह भी आउट हो गए।

अभिषेक के आउट होने के बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की। इस बीच संजू सैमसन 13 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक भारत जीत के बेहद करीब पहुंच चुका था।

अंत में तिलक वर्मा (30*) और हार्दिक पांड्या (7*) ने नाबाद रहते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। भारत ने बड़ी आसानी से पाकिस्तान को छह विकेट से करारी शिकस्त दी।

भारतीय टीम अपना अगला सुपर-4 मुकाबला 23 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।

 

संक्षिप्त स्कोर

भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया

पाकिस्तान: 20 ओवर में 171/5, (साहिबजादा फरहान 58, शिवम दुबे 2/33)

भारत: 18.5 ओवर में 174/4, (अभिषेक शर्मा 74, हरीस राउफ 2/26)