News

BANvIND टेस्ट: पुजारा और कुलदीप के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को दी शिकस्त

By Mumbai Indians

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की है। चट्टोग्राम में हुए इस मुकाबले में कई रोमांचक फिल्मी मोड़ आए, जिनमें भविष्य के स्टार खिलाड़ी का पहला इंटरनेशनल शतक और चेतेश्वर पुजारा की दमदार वापसी शामिल है। पुजारा के शानदार प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि वह आगे और भी मैदान पर धमाकेदार खेल दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 

मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए बड़ी पारी खेली और परिणामस्वरूप भारत ने मेजबान टीम को पहले टेस्ट मैच में 188 रनों से मात दी। 

पूरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने अपना दबदबा कायम रखा, लेकिन मेजबान टीम बांग्लादेश ने दूसरे पारी में जरूर वापसी की। हालांकि, उनके जीतने के लिए ज्यादा कुछ बचा नहीं था और आखिर में उन्हें एक बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। वहीं जीत के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

अय्यर और पुजारा ने संभाली पारी

तैजुल इस्लाम ने पहले दिन शानदार गेंदबाजी के साथ भारत के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया, लेकिन ऋषभ पंत की 45 गेंदों में 46 रन की पारी ने टीम की उम्मीदों को बरकरार रखा। पुजारा और अय्यर ने 149 रनों की साझेदारी की लेकिन इस दौरान पुजारा शतक बनाने से चूक गए। 

अश्विन ने जड़ा अर्धशतक; ऑलराउंडर बने कुलदीप

शानदार खिलाड़ी को अक्सर वह श्रेय नहीं दिया जाता है जिसके वो हकदार हैं, लेकिन रविचंद्रन अश्विन (113 गेंदों में 58 रन) ने पूरी दुनिया को साबित कर दिया कि अपनी टीम के लिए किस तरह अपना अहम योगदान दे सकते हैं, जिन्होंने बांग्ला गेंदबाजों को काफी परेशान किया। उन्होंने कुलदीप यादव (114 गेंदों पर 40 रन) के साथ 88 रन की साझेदारी निभाई, जिसकी मदद से भारत को 400 रन बनाने में मदद मिली। 

कुलदीप ने गेंद के साथ अपनी ताबड़तोड़ गेंदबाजी जारी रखी और मैच में 5 विकेट झटके (40 रन और एक दिन में 5 विकेट, आधिकारिक तौर पर मेरे लिए एक ऑलराउंडर)। भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 150 रनों पर ही समेट दिया, लेकिन फॉलोऑन लागू करने का विकल्प होने के बावजूद राहुल ने फिर से बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 

पूज्जी भाई का शानदार खेल; शुभमन ने लगाया पहला शतक

शुभमन गिल ने सावधानी से खेलते हुए टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने आक्रामक प्रदर्शन के साथ सुर्खियां बटोरीं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट में भले ही शतक से चूक गए हों, लेकिन उन्होंने चट्टोग्राम में शतक जड़कर खुद को एक बेहतर बल्लेबाज की सूची में शामिल करा लिया। 

वहीं दूसरी पारी में पुजारा शतक जड़ने के बाद और भी आक्रामक नजर आए और

अपने बल्ले से शानदार बल्लेबाजी का मुज़ाहिरा पेश किया और बांग्लादेश के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके साथ ही इस दौरान विराट कोहली ने भी अपने बल्ले से अहम योगदान दिया। 

इसके कुछ देर बाद कप्तान केएल राहुल ने पारी घोषित कर दी और भारतीय बल्लेबाजों को वापस ड्रेसिंग रूम में बुलाए जाने के बाद बांग्लादेश को 513 रनों का लक्ष्य दिया। 

जाकिर हसन ने बांग्लादेश को दिलाई बढ़त

बांग्लादेश के जाकिर हसन (224 गेंदों में 100) और नजमुल हुसैन (156 गेंदों में 67 रन) ने अपनी टीम की पारी को बड़ी सूझबूझ तरीके से आगे बढ़ाया। इस दौरान जाकिर ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा, जबकि शंटो ने अपने बल्ले से काफी अहम योगदान दिया। 

वहीं दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और मैच को अंतिम दिन तक ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। 

कुछ इस अंदाज में रविवार को हुआ मैच का समापन

शाकिब अल हसन आखिरी दिन रन बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश में लगे थे लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे वो हताश नजर आए। जिसका भारतीय गेंदबाजों ने बखूबी फायदा उठाया और कई अहम विकेट अपने नाम किए। 

कुलदीप ने शाकिब को अपना शिकार बनाया। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सके और एक के बाद एक विकेट गंवाते गए और अंत में पूरी टीम 324 रनों पर सिमट गई। 

फरवरी 2021 के बाद से अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे कुलदीप यादव ने अपनी जादुई गेंदबाजी से 8 विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

भारत ने एक बड़े अंतर से जीत दर्ज की और इस जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंतिम रेस में खुद को बरकरार रखा। 

संक्षिप्त स्कोर

भारत 404 ऑल आउट (चेतेश्वर पुजारा 90, श्रेयस अय्यर 86) और 258/2 घोषित (शुभमन गिल (110, चेतेश्वर पुजारा 102*) ने बांग्लादेश को 150 पर ऑल आउट किया (कुलदीप यादव 5/40, मोहम्मद सिराज 3/20) और 324 ऑल आउट (जाकिर हसन 100, अक्षर पटेल 4/77)