News

एमआई ब्लू-एंड-गोल्ड से इंडिया ब्लू तक का सफर: तिलक वर्मा ने भारत के लिए किया वनडे डेब्यू

By Mumbai Indians

अगस्त 2023 में T20I डेब्यू और सितंबर 2023 में वनडे डेब्यू। हमारे युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक के बाद एक दरवाजे खुलते जा रहे हैं, और कड़ी मेहनत से हासिल किए गए उनके इस मुकाम पर हमें उन पर गर्व है।

2023 एशिया कप के लिए घोषित 17-खिलाड़ियों के दल में शामिल होने के बाद BCCI.tv पर तिलक ने कहा था, "मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं सीधे एशिया कप में डेब्यू करूंगा और वह भी वनडे टीम में। मैं हमेशा सपना देखता था कि मैं वनडे में भारत के लिए डेब्यू करूंगा। लेकिन यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैंने हमेशा इसका सपना देखा था, वनडे में भारत के लिए डेब्यू करना, वह भी, एक ही साल में, मुझे अपना T20I डेब्यू मिल गया और अब अचानक अगले महीने मुझे एशिया कप के लिए कॉल आ रही है। तो हां, यह मेरे सपनों में से एक है और मैं बस इसके लिए तैयारी कर रहा हूं।"

15 सितंबर 2023 को, सपने देखने वाला हैदराबाद का एक युवा खिलाड़ी आखिरकार अपने सपने को सच होता हुआ देख रहा है, और यह उनका एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी के तौर पर बड़ा कदम है।

उनका सफर भी सभी की तरह दिसंबर 2018 में रणजी ट्रॉफी से शुरू हुआ। उन्होंने फरवरी 2019 में सैयद मुश्ताक अली और सितंबर 2019 में विजय हजारे में हिस्सा लिया। भारतीय टीम की ओर उन्होंने अपना पहला कदम 2020 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में रखा।

हालांकि, तिलक को क्रिकेट में बड़ी सफलता तब मिली जब 2022 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल-15 में अपनी टीम में शामिल किया। स्ट्रोक प्ले के शानदार प्रदर्शन और छक्कों के साथ इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 में 300 से अधिक रन बनाकर खुद को भारतीय टीम के चयन की दौड़ में शामिल कर लिया।

अगस्त 2023 युवा खिलाड़ी तिलक के लिए भारतीय टीम में पहला कदम था, और उन्होंने इस अवसर को दोनों हाथों से लिया। सात T20I मैचों में उन्होंने 174 रन बनाए और इस दौरान एक अर्धशतक और एक विकेट झटका। हमारे इस खिलाड़ी ने खुद को ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी के तौर पर साबित किया।

तिलक वर्मा का एक घरेलू खिलाड़ी से आईपीएल स्टार और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक धाकड़ खिलाड़ी बनने तक का सफर किसी प्रेरक कहानी से कम नहीं है। इसके बावजूद वर्मा बेझिझक अपनी इस कामयाबी का श्रेय हमारे कप्तान, लीडर और दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा को देते हैं।

उन्होने कहा, “मेरी प्रेरणा सुरेश रैना और रोहित शर्मा रहे हैं। मैं रोहित भाई के साथ ज्यादा समय बिताता हूं। मेरे पहले आईपीएल में उन्होंने मुझसे कहा था कि तिलक, तुम एक ऑल-फॉर्मेट क्रिकेटर हो। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। उनका मार्गदर्शन मेरे लिए बहुत बड़ा रहा है।”

"वह हमेशा मुझसे बात करते हैं और मुझे खेल का लुत्फ उठाने के लिए कहते हैं।"

तिलक वर्मा एक उभरते हुए प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। हमें उनके शानदार कारनामों को हर कदम पर देखने का सौभाग्य मिला है और हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि वनडे क्रिकेट में आपका स्वागत है तिलक।