
हिटमैन 2.0: भारत की आक्रामक बल्लेबाजी के ट्रेंडसेटर
अगर आप रोहित शर्मा को टीम के लिए कोई भी जोखिम उठाने के लिए कहेंगे तो वह खुशी से कर देंगे। हिटमैन की इसी प्रतिबद्धता ने व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाने की मानसिकता को पीछे छोड़ दिया है और ये वह खिलाड़ी है जो खुद के लिए नहीं बल्कि टीम के लिए खेलता है।
T20 विश्व कप 2022 में जब इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को बैकफूट पर धकेल दिया, तब से रोहित अपनी बल्लेबाजी करने की शैली में बदलाव लाए। यह बदलाव सबके लिए था, लेकिन हिटमैन ने बदलाव से अपनी बल्लेबाजी को एक नया आयाम दिया।
आक्रामक इरादे से बल्लेबाजी के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे मुंबईचा राजा को क्रीज में खेलते हुए देखें।
रोहित शर्मा, T20 विश्व कप 2022 से पहले
अगर आपको क्रिकेट में रोहित शर्मा और वनडे क्रिकेट को दो शब्दों में बयां करना है तो वह “बड़े शतकों का बादशाह” होगा। हिटमैन ने साल 2013 से 2020 तक वनडे क्रिकेट में एक भारतीय खिलाड़ी होने के नाते सबसे अधिक सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया और वह इस दौरान सबसे शानदार फॉर्म में रहे।
T20 विश्व कप 2022 से पहले 9000 रनों के साथ एक यादगार वनडे करियर, जिसमें 20 शतक और 45 अर्धशतक भी शामिल रहे। इसके अलावा इस दौरान उनकी 89.18 की शानदार स्ट्राइक रेट भी रही। हिटमैन ने साल 2019 के वनडे विश्व कप में पांच शानदार शातक भी जड़े, जो एक बल्लेबाज द्वारा वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है। यह रोहित के T20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले के रिकॉर्ड थे।
रोहित शर्मा के लिए अपने कंफर्टजोन में बल्लेबाजी करना आसान होता लेकिन व्यक्तिगत माइलस्टोन को पीछे छोड़ते हुए वह टीम के लिए खेले। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान रोहित ने अपनी बल्लेबाजी में बड़े बदलाव किए और खासकर पावर-प्ले में उन्होंने अपने नए अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरीं।
हिटमैन का विस्फोटक अंदाज
T20 विश्व कप 2022 के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से रोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए वनडे में 53.21 की औसत के साथ 1490 रन बनाए। इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि रोहित का स्ट्राइक रेट 89.18 से बढ़कर 119.97 हो गया।
रोहित ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। हालांकि, उनकी इस बल्लेबाजी शैली से उन पर हमेशा आउट होने का खतरा होता है, लेकिन हिटमैन ने टीम के बारे में सोचते हुए कई बार इस कारनामे को बखूबी अंजाम दिया है।
T20 प्रारूप की बात करें तो, उन्होंने इस फॉर्मेट में भी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे हैं। रोहित ने अपने 139.25 के स्ट्राइक रेट में इजाफा करते हुए स्ट्राइक रेट को 160.17 तक पहुंचा दिया। हाल ही में, रोहित के खेलने के नए अंदाज से भारतीय टीम को भी काफी फायदा हुआ है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा
हिटमैन की अगुवाई में वर्ल्ड कप में भारत का शानदार वर्ल्ड कप अभियान रहा। टीम ने टूर्नामेंट के दौरान फाइनल में निराशाजनक हार से पहले 10 लगातार जीत हासिल की थी। इस दौरान रोहित की बल्लेबाजी से शानदार शुरुआत ने टीम के मनोबल को ऊंचा रखा था।
हिटमैन ने इस दौरान गेंदबाजों के खिलाफ कट, स्लॉग और पुल शॉट का जमकर इस्तेमाल किया। इस दौरान रोहित के पास शतक लगाने के कई मौके आए लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत रिकॉर्ड के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोंचा।
रोहित ने भारत को लगभग सभी मैचों में शानदार शुरुआत दिलाई और उनके कुल 597 रनों में 75 प्रतिशत रन 125.94 के स्ट्राइक के साथ बॉउंड्री के द्वारा आए। एक और वर्ल्ड कप में उन्होंने 500 से अधिक रन बनाए लेकिन इस बार उनका इरादा दूसरे बल्लेबाजों के लिए एक उद्धाहरण सेट करना और टीम को तेज शुरुआत देना था।
T20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा
रोहित ने एक बार फिर भारत को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में शिखर पर पहुंचाया। रोहित ने जो सपना देखा था, उसे बाराबडोस में खिताब जीत के साथ पूरा कर लिया। उन्होंने भारत की जीत में कप्तानी और बल्लेबाजी से अहम योगदान निभाया और टीम के लिए कई यादगार लम्हें बनाए।
रोहित ने 156.70 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए भारत के शीर्ष स्कोरर के रूप में प्रतियोगिता को अंजाम दिया। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 गेंदों में 92 रनों की पारी खेलते हुए कंगारू टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। शतक से सिर्फ 8 रन दूर रहते हुए भी रोहित ने व्यक्तिगत रिकॉर्ड को दरकिनार किया और टीम के बारे में सोचा।
इसलिए रोहित शर्मा ‘द’ रोहित शर्मा हैं।