News

हार्दिक पांड्या की अगुवाई में आयरलैंड के खिलाफ रविवार को पहला T20 मैच खेलने डबलिन में उतरेगी भारतीय टीम

By Mumbai Indians

क्रिकेट इतिहास में अभी तक आयरलैंड क्रिकेट टीम को कभी भी भारत के खिलाफ जीत नहीं मिली है।

आयरलैंड बनाम भारत
पहला टी20
डबलिन
रविवार

भारत और आयरलैंड के बीच दो T20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 जून को डबलिन में खेला जाएगा। टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में हैं, तो गेंदबाज़ी लाइन-अप की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार करेंगे। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं।

आयरलैंड को नहीं मिली एक भी जीत

दोनों टीमों के बीच अभी तक क्रिकेट इतिहास में सिर्फ 3 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें तीनों बार भारतीय टीम को जीत मिली है। हालांकि आयरलैंड के कप्तान ऐंडी बैलबर्नी और लॉर्कर कटर की फॉर्म इतिहास बदलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले कुछ मैचों में अच्छी फॉर्म दिखाई है और वो भारतीय टीम के खिलाफ भी अपनी फॉर्म जारी रखना चाहेंगे।

शानदार फॉर्म में हैं भारतीय बल्लेबाज

हालांकि भारतीय बल्लेबाज़ भी कमाल की फॉर्म में हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रनों की बारिश करने वाले ईशान किशन के साथ दिनेश कार्तिक और कप्तान हार्दिक पांड्या पर सबकी नज़र रहने वाली है। इसके अलावा संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव से भी भारतीय फैंस धमाकेदार पारी की उम्मीद कर रहे होंगे। हालांकि आयरलैंड के क्रेग यंग ये इन बल्लेबाजों का सावधान रहना होगा, जो अच्छी लय में हैं।

आवेश और उमरान का असली टेस्ट

गेंदबाजी की बात करें, तो आवेश खान और उमरान मलिक का टेस्ट किया जा सकता है कि वो विदेशी पिच पर कैसी गेंदबाज़ी करते हैं। हालांकि भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल पर सबकी निगाहें होंगी। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 मुकाबला चार साल पहले खेला गया था, तब से लेकर अब तक काभी बदलाव हुए लेकिन टीम इंडिया की जीत हासिल करने की भूख नहीं बदली है। भारतीय क्रिकेट की मुख्य टीम इंग्लैंड दौरे पर है, बावजूद इसके ये टीम आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए ही मैदान पर उतरेगी।

भारतीय टीम इस प्रकार है: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, अवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई।