News

MI vs CSK : रोहित शर्मा की शतकीय पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस को सीएसके से 20 रनों से मिली हार

By Mumbai Indians

आईपीएल 2024 सीज़न के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, रोहित शर्मा की शतकीय पारी 105 (63) ने पलटन का दिल जीत लिया। अपनी इस धमाकेदार पारी में हिटमैन ने 11 चौके और 5 छक्के लगाए। इसके साथ ही उन्होंने टी20 फॉर्मेट में 500 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया।

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए। इसके जबाव में हमारी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए।

चेन्नई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (5) को गेराल्ड कोएत्ज़ी ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद रचिन रविंद्र और रितुराज गायकवाड़ ने पारी को आगे बढ़ाया। 8वें ओवर में मुंबई ने सीएसके को रचिन के रूप में दूसरा झटका दिया और वह 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

गायकवाड़ और शिवम दुबे ने शानदार पारी खेलते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रनों का योगदान दिया। गायकवाड़ और दुबे के बीच तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हुई। 16वें ओवर में गायकवाड़ को हार्दिक पांड्या ने आउट कर दिया। गायकवाड़ ने 40 गेंदों में 69 रनों का अहम योगदान दिया, जिसमें 5 चौके 5 छक्के शामिल रहे।

नाबाद रहते हुए शिवम दुबे ने 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 गेदों में 66 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 17 और महेंद्र सिंह धोनी ने 20* रनों का योगदान दिया। सीएसके ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए।

हार्दिक पांड्या ने दो विकेट अपने नाम किए। गेराल्ड कोएत्ज़ी और श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हमारी टीम ने पारी का शानदार आगाज किया। रोहित शर्मा और ईशान किशन की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की। 8वें ओवर में मुंबई ने दो अहम विकेट खो दिए। पहला झटका ईशान के रूप में लगा, जिन्होंने 15 गेंदों में 23 रन बनाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद रोहित ने इस सीजन का पहला अर्धशतक जड़ा।

इसके बाद रोहित का साथ निभाने तिलक वर्मा उतरे, लेकिन वह ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं पाए। तिलक ने पांच चौकों की मदद से 20 गेंदों में 31 रनों का योगदान। हार्दिक पांड्या 2 रन और टिम डेविड 13 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली और नाबाद पारी खेलते हुए रोहित ने 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 63 गेंदों में 105 रन बनाए।

मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी और चेन्नई ने ये मुकाबला 20 रनों से जीत लिया।

संक्षिप्त स्कोर

मुंबई इंडियंस को सीएसके से 20 रनों से मिली हार

मुंबई इंडियंस: 20 ओवर में 186/6 (रोहित शर्मा 105, मथीशा पथिराना 4/28)

चेन्नई सुपर किंग्स: 20 ओवर में 206/4 (रितुराज गायकवाड़ 69, हार्दिक पांड्या 2/43)