News

#OnThisDay 2008 – जब सचिन ने डेब्यू किया और जयसूर्या ने मैदान पर कहर बरपाया!

By Mumbai Indians

पलटन चलिए जरा वक्त को पीछे ले चलते हैं – सीधा 14 मई 2008 तक।

वो जादुई शाम, जिसे हर मुंबई इंडियंस फैन जिसने शुरुआत से टीम को फॉलो किया है, आज भी बड़ी सी मुस्कान के साथ याद करता है। 😁

मुकाबला किससे था? – चेन्नई सुपर किंग्स से। वेन्यू? – अपना किला, वानखेड़े स्टेडियम। माहौल? – बोले तो एकदम जबरदस्त!

उसी दिन सनथ जयसूर्या ने आईपीएल के पहले सीजन में आग लगा दी थी। मुंबई इंडियंस के लिए पहला शतक ठोकते हुए और क्या गजब की पारी थी वो! 🤌

श्रीलंकाई दिग्गज उस दिन पूरे फॉर्म में थे – CSK के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की जैसे गली क्रिकेट हो!

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 48 गेंदों में नाबाद रहते हुए 9 चौके और 11 छक्कों की मदद से 114 रन ठोके। उस पारी में एकदम क्लास और शानदार तड़का था।

छक्के स्टैंड में उड़ रहे थे, पलटन झूम रही थी और MI के इतिहास का नया चैप्टर लिखा जा रहा था। क्या यादें थीं वो…

लेकिन ठहरो! 14 मई 2008 की अहमियत सिर्फ इतनी नहीं है...

उसी दिन मास्टर ब्लास्टर सचिन रमेश तेंदुलकर ने भी MI के लिए अपना पहला मैच खेला था। 🫡

हमारे आइकन, हमारे गर्व, पहली बार ब्लू एंड गोल्ड जर्सी पहनकर कप्तान बनकर मैदान में उतरे - अपने ही घर वानखेड़े में, CSK के खिलाफ। इससे ज्यादा फिल्मी कुछ हो सकता है क्या?

जैसे ही सचिन मैदान में उतरे, स्टेडियम में जो शोर गूंजा – “सचिन…सचिन…” – वो पल ही कुछ और था। 🙌

और उसी दिन MI ने CSK के खिलाफ पहली जीत भी दर्ज की!

एक ऐसी राइवलरी की शुरुआत, जिसने आने वाले सालों में कई ब्लॉकबस्टर मुकाबले दिए – तब जब "सिनेमा" का मतलब ही मैच हुआ करता था! 🏏