News

सूर्यकुमार यादव अका भारत के अपने "मिस्टर 360" आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साबित होंगे ट्रंप कार्ड

By Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए लगभग भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।

मौजूदा समय में सूर्या आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारत के सर्वोच्च रैंक वाले बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 44 गेंदों में 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद हाल ही में जारी हुई आईसीसी पुरुष टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं।

साल 2021 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से इस आक्रामक बल्लेबाज ने सबसे छोटे प्रारूप में लगातार प्रभावित किया है।

अपने छोटे T20I करियर में 31 वर्षीय बल्लेबाज ने पहले ही 21 मैचों में 176 के शानदार स्ट्राइक रेट से 572 रन बनाए हैं, जबकि इस दौरान उनका औसत 35.75 का रहा है। यादव ने अब तक T20I प्रारूप में एक शतक और चार अर्द्धशतक बनाए हैं।

साल 2022, जुलाई में ही भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान सूर्यकुमार ने ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड, नॉटिंघम में अपनी अविश्वसनीय हिटिंग क्षमता का प्रदर्शन करते हुए अपने करियर का पहला T20I शतक बनाया था।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 55 गेंदों में 212.73 के स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए। उनकी शानदार पारी में 14 चौके और छह छक्के शामिल थे। दिलचस्प बात यह है कि सूर्यकुमार टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए रोहित शर्मा के सर्वोच्च निजी स्कोर (118) से थोड़ा ही पीछे रह गए।

स्काई को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है, ट्रेंट ब्रिज में अपनी 117 रन की पारी के साथ ही उन्होंने अग्रेंजों के खिलाफ पांच टी20 पारियों में 260 रन अबतक बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने साल 2010 के टी20 विश्व कप विजेता टीम के खिलाफ अपना बल्लेबाजी औसत 52.00 और स्ट्राइक रेट 195.48 को बरकरार रखा है।

भारत के लिए अपनी योग्यता साबित करने के अलावा सूर्यकुमार ने बीते कुछ वर्षों से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के सबसे बड़े मैच विजेता खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं।

आईपीएल 2022 में सिर्फ आठ मैच खेलने के बावजूद मध्य क्रम के इस बल्लेबाज ने 43.29 की औसत से 303 रन बनाए और चोट से पहले तीन अर्धशतकों सहित 145.671 के स्ट्राइक रेट उन्होंने रन बनाए थे।

उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पिछले पांच आईपीएल सीजन में से प्रत्येक में 300 से अधिक रन बनाए हैं।

साल 2018 सीजन के दौरान मुंबई में जन्मे क्रिकेटर ने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अधिक रन भी बनाए। उन्होंने 14 मैचों में 36.57 की औसत से 512 रन बनाए थे, जिसमें उनके नाम चार अर्द्धशतक शामिल थे। यह हाई-प्रोफाइल लीग में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

कुल मिलाकर सूर्यकुमार ने 123 आईपीएल मैचों में 30.39 के औसत और 136.78 के स्ट्राइक रेट से 2,644 रन बनाए हैं। वह टी20 लीग में अब तक 16 अर्धशतक लगा चुके हैं।

अक्सर भारत के 360-डिग्री खिलाड़ी के रूप में पहचाने जाने वाले सूर्यकुमार कुमार के तरकश में एक से एक शॉट हैं। कवर ड्राइव, फ्लिक, स्वीप बिहाइंड स्क्वायर, क्लासिक पुल, कट शॉट थर्ड मैन की ओर, बैठक शॉट, स्वीप और स्कूप शॉट इनमें से कुछ कमाल के हथियार हैं।

हाल ही में सूर्यकुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी 44 गेंदों में 76 रन की पारी के दौरान क्रिकेट के फैंस को हैरत में डाल दिया था। 10वें ओवर में स्काई ने अल्जारी जोसफ की गेंद को लॉन्ग ऑफ पर 79 मीटर छक्का लगाया। इस शॉट को कमेंटेटरों और भारतीय प्रशंसकों ने खूब सराहा और इंटरनेट पर इसका अपना फैन बेस बन गया।

एक बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज स्काई इस साल के अंत में आगामी होने वाले ICC T20 विश्व कप 2022 में अपनी मैच विनिंग क्षमता का प्रदर्शन करना चाहेंगे।