News

MIvsSRH : रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को दी मात

By Mumbai Indians

टाटा आईपीएल 2022 के 65वें मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। बेहद ही अहम मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली एमआई को केन विलियमसन एंड कंपनी ने 3 रन से हरा दिया।

इस मैच में एमआई के कप्तान हिटमैन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रनों के लिए मुफीद पिच पर एसआरएच ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 190 रन बनाए। इस तरह एमआई को इस मैच में 3 रन से हार का सामना करना पड़ा।

कुछ ऐसी रही सनराइजर्स हैदराबाद की पारी

फॉर्म में चल रहे टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस मैच में महज 9 रन बनाकर डेनियल सैम्स का शिकार हुए। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर प्रियम गर्ग ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन की शानदार साझेदारी निभाई।

प्रियम गर्ग ने 26 गेंदों में 4 चौके व 2 छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। उन्हें रमनदीप सिंह ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।

एसआरएच के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने पारी को आगे बढ़ाया और तेज-तर्रार 22 गेंदों में 2 चौके व 3 छक्के की मदद से 38 रन की पारी खेली। पूरन को रिले मेरेडिथ ने मारकंडे के हाथों कैच करवाया।

उसके बाद मारक्रम ने 2, विलियमसन ने 8 और वाशिंगटन सुंदर ने 9 रनों की पारी खेली। हालांकि दूसरे छोर पर राहुल त्रिपाठी ने 44 गेंदों में 9 चौके व 3 छक्के लगाते हुए 76 रन की लाजवाब पारी खेली।

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो एमआई की ओर से रमनदीप सिंह ने 3 ओवर में 20 रन देकर कुल 3 विकेट चटकाए। जबकि डेनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट चटकाए।

एक नजर में मुंबई इंडियंस की पारी

जवाब में मुंबई इंडियंस की ओर से इस सीजन में पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच सबसे बड़ी 95 रन की साझेदारी हुई। हिटमैन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 48 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के भी शामिल रहे।

रोहित के बाद उनके साथी ईशान किशन भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और उमरान मलिक ने उन्हें प्रियम गर्ग के हाथों कैच करवा दिया। किशन ने 34 गेंदों में 5 चौके व 1 छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली थी।

एमआई ने बदलाव करते हुए तीसरे नंबर पर डेनियल सैम्स को बल्लेबाजी के लिए भेजा, लेकिन वह 11 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 15 रन ही बना सके। उन्हें उमरान मलिक ने प्रियम गर्ग के हाथों कैच करवाया।

वहीं फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा भी 8 रन बनाकर उमरान मलिक की ही गेंद पर विलियमसन को कैच थमा बैठे।

इस तरह एमआई को एक के बाद कई झटके लगे और एक समय तो टीम का स्कोर 4 विकेट पर 127 रन का था। किशन और रोहित के अलावा टिम डेविड ने 18 गेंदों में 3 चौके व 4 छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली।

सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता हासिल हुई। वहीं भुवनेश्वर और नटराजन ने एक-एक बल्लेबाजों को रन आउट भी किया।

आगे का समीकरण

मुंबई इंडियंस इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, बदलाव के दौर से गुजर रही टीम अपने युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है। एमआई का अगला मुकाबला 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये मुकाबला बेहद ही अहम साबित होने वाला है।