
यशस्वी और अश्विन के शानदार खेल की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज पर दर्ज की बड़ी जीत
डोमिनिका फतह करते हुए रोहित एंड कंपनी ने अपने कैरेबियाई दौरे का शानदार आगाज किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में एक पारी और 141 रनों से दर्ज करते हुए टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
शुरू से आखिर तक भारतीय टीम ने शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए मैच में अपना दबदबा कायम रखा। अगर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के शतक दमदार थे, तो रविचंद्रन अश्विन ने 12 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
ऐसे में रवींद्र जडेजा के योगदान को भी नहीं भूलना चाहिए। वेस्टइंडीज की पहली पारी में तीन विकेट, भारत की पहली पारी में नाबाद 37 रन और मेजबान टीम की दूसरी पारी में दो विकेट का मतलब यह रहा कि जड्डू ने पूरे मैच में अपना हरफनमौला खेल दिखाया।
इस जीत के साथ ही नए WTC कैंपेन में टीम इंडिया ने 12 अंक हासिल कर लिए हैं।
यहां हम नज़र डाल रहे हैं इस मैच से जुड़े कुछ अहम पहलुओं पर:
ईशान और यशस्वी बने भारत के नए टेस्ट योद्धा
यह मैच शुरू होने से पहले ही, यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन को रोहित शर्मा और विराट कोहली द्वारा टेस्ट कैप सौंपे जाने पर फैंस काफी खुश दिखे।
अश्विन से बेहतर कोई नहीं
इस मैच में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर यह साबित किया कि क्यों उन्हें टेस्ट क्रिकेट का बड़ा खिलाड़ी कहा जाता है। इस महान स्पिनर ने अपने पांच विकेट लेने का सिलसिला तेजनारायण चंद्रपॉल के विकेट के साथ शुरू किया, और इस तरह से वह टेस्ट क्रिकेट में पिता-पुत्र की जोड़ी के विकेट लेने वाले नवीनतम गेंदबाज बन गए। विंडीज के कप्तान ब्रैथवेट, अल्जारी जोसेफ, एलिक अथानाजे और जोमेल वारिकन ऐश के अगले शिकार बने।
यशस्वी ने डेब्यू मैच में जड़ा शतक
युवा प्रतिभावान बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने लाजवाब शतकीय पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया। 501 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए अपनी 171 रनों की पारी के दौरान उन्होंने मानो विंडसर पार्क को आमची मुंबई का आइकन आज़ाद मैदान बना दिया।
अपने कप्तान रो-हिट शर्मा के नक्शे-कदम पर चलते हुए यशस्वी ने एक यादगार पारी खेली। आपको एक संयोग बता दें कि रोहित ने भी अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाया था और वह भी वेस्टइंडीज के ही खिलाफ।
हिटमैन कहां पीछे रहने वाले थे भला
हमारे कप्तान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए युवा यशस्वी के साथ एक बड़ी साझेदारी (229 रन) निभाकर अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में ले गए। इस दौरान उन्होंने अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 3,500 रन भी पूरे किए।
दूसरी पारी में भी अश्विन ने बिखेरा अपना जादू
पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करने के बाद आर अश्विन एक बार फिर मेजबान टीम के बल्लेबाजों के लिए सिर दर्द बनकर सामने आए। इस दिग्गज गेंदबाज ने दूसरी में अपनी फिरकी के जाल में फंसाते हुए वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
इसके साथ ही अश्विन रेड-बॉल क्रिकेट में 500-क्लब से अब सिर्फ 14 विकेट दूर हैं। आपको बता दें भारत की तरफ से टेस्ट में 500 विकेट लेने का कारनामा अभी तक सिर्फ अनिल कुंबले के नाम दर्ज है जिन्होंने टेस्ट में 619 विकेट हासिल किए हैं।
इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और निर्णायक टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर: भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रन से हराया
वेस्टइंडीज - 150 (एलिक अथानाजे 47, आर अश्विन 5/60) और 130 (एलिक अथानाजे 28, आर अश्विन 7/71)
भारत - 421/5 - पारी घोषित (यशस्वी जायसवाल 171, रोहित शर्मा 103, रहकीम कॉर्नवाल 1/32)