News

ZIM vs IND: भारत ने जिम्बाब्वे को चौथे मैच में 10 विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 से बनाई बढ़त

By Mumbai Indians

जिम्बाब्वे बनाम भारत की पांच मैचों की T20 सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली। यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। 

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। जिम्बॉब्बे की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 15.2 ओवर में ही बिना विकेट गंवाए 156 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज वेस्ले मधेवेरे और तदिवनाशे मारुमानी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 63 रनों की साझेदारी की। भारत को पहली सफलता अभिषेक शर्मा ने दिलाई।

मारुमानी ने 31 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके भी जड़े। इसके बाद मधेवेरे ने ब्रायन बेनेट के साथ पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन 10वें ओवर में मधेवेरे को शिवम दुबे ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। मधेवेरे ने चार चौकों के साथ 24 गेंदों में 25 रन बनाए। इसके बाद बेनेट (9) वाशिंगटन सुंदर का शिकार हो गए।

कप्तान सिंकदर रजा के रूप में मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा, जब तुषार देशपांडे ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। रजा ने 28 गेंदों में सर्वाधिक 46 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

इसके बाद जिम्बाब्वे की पारी लड़खड़ा गई और कोई भी खिलाड़ी रन नहीं बटोर सका। डियॉन मायर्स ने 9 रनों का योगदान दिया। जॉनथन कैंपवेल 3, क्लाइव मदांडे 7 और फराज अकरम ने 4 रन बनाए। इस तरह जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर भारत को 153 रनों का लक्ष्य दिया।

भारत के लिए खलील अहमद ने दो विकेट लिए। वहीं अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और तुषार देशपांडे ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पारी की बेहतरीन शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ रन बटोरे।

जायसवाल ने चौका जड़कर भारतीय टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। वहीं, नाबाद रहते हुए जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 13 चौके दो छक्के की मदद से 53 गेंंदों में 93* रन बनाए।

जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 6 चौके और दो छक्के की मदद से 39 गेंदों में नाबाद 58* रन बनाए। इस तरह भारत ने बिना विकेट गंवाए 15.2 ओवर में 156 रन बनाए और सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल कर ली।

ZIM vs IND सीरीज का आखिरी मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोर:

जिम्बाब्वे: 152/7 (20 ओवर) - सिकंदर रजा 46, खलील अहमद 2/32

भारत: 156 (15.2 ओवर) - यशस्वी जायसवाल 93, ब्रायन बेनेट 0/16