News

मिशन 2-2! ओवल में शानदार प्रदर्शन करने पर होगी टीम इंडिया की नजर

By Mumbai Indians

टेस्ट क्रिकेट जिंदाबाद कहने की वजह है और इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की यह 2025 सीरीज इसकी सबसे शानदार मिसाल है! 😎

अब तक हर टेस्ट में जबरदस्त रोमांच, ड्रामा और लाजवाब खेल देखने को मिला है, और अब सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट ओवल में खेला जाएगा।

पहले चारों टेस्ट मैच आखिरी पल तक रोमांचक रहे और दोनों टीमों ने जीत के लिए जी-जान लगा दी! 💪

फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है, लेकिन टीम इंडिया के पास आखिरी टेस्ट में स्कोर बराबर करने का एक और मौका है। तो चलिए, अब तक इस सीरीज में क्या-क्या हुआ, जल्दी से एक नजर डालते हैं ⏪

पहला टेस्ट | शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तानी डेब्यू में जड़ा शतक

शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तानी डेब्यू पर शानदार शतक जड़ा। यशस्वी, केएल राहुल और पंत ने भी इस टेस्ट में शतक बनाए। पंत ने तो दोनों पारियों में सेंचुरी ठोकी और बुमराह ने पांच विकेट चटकाए, लेकिन इंग्लैंड ने ये मुकाबला जीत लिया।

दूसरा टेस्ट | एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत

कप्तान शुभमन गिल ने फिर से कमाल कर दिया। 269 और 161 रनों की धमाकेदार पारियां खेलीं। 🔛

वहीं, गेंदबाजी में आकाश दीप (10 विकेट) और सिराज (6 विकेट) ने कहर ढा दिया। भारत ने पहली बार एजबेस्टन में टेस्ट मैच जीता और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। GAME ON!

तीसरा टेस्ट | लॉर्ड्स में यादगार मुकाबला हुआ

BOOM और केएल राहुल ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज करवाया। जहां बुमराह ने शानदार पांच विकेट झटके, तो केएल राहुल ने लाजवाब शतक जड़ा। हालांकि भारत ने मुकाबले में आखिरी तक जोर लगाया, लेकिन जीत से सिर्फ 22 रन दूर रह गया। ऐसे में काश वो गेंद सिराज के डिफेंस के बाद स्टंप्स पर न लौटती...

चौथा टेस्ट | पांच सेशन की कहानी, सीरीज में जान बाकी

सीरीज बचाने की चुनौती थी और हमारे खिलाड़ियों ने डटकर मुकाबला भी किया। दूसरी पारी में 311 रन पीछे रहने के बाद दूसरी पारी में पहले ओवर में ही 0/2 के स्कोर से हालात काफी मुश्किल थे।

लेकिन इसके बाद जो हुआ वो किसी जज्बे से कम नहीं था। शुभमन, वॉशिंगटन और जडेजा ने शानदार शतक लगाकर इस मुकाबले को ड्रॉ कराया।

**********

इस सीरीज में अगर एक खिलाड़ी का नाम सबसे ज्यादा गूंजा है, तो वो है – जसप्रीत बुमराह! 🙌

जस्सी हमारे संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस सीरीज में अब तक खेले तीन मैचों में 14 विकेट लिए हैं, जिनमें दो बार पारी में पांच विकेट भी शामिल हैं। उनके तेज गेंदबाजी जोड़ीदार भी उतने ही घातक रहे हैं और वे आखिरी मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

और हां, ये सीरीज शुभमन गिल के लिए बतौर कप्तान पहली सीरीज है। उन्होंने बल्ले और भरोसे से टीम को लीड किया है। बीते कुछ हफ्तों की कहानी कुछ याद दिलाती है ना? बिल्कुल – BGT 2020-21 की!!! 🤩

वो ऐतिहासिक जीत जब हमने ऑस्ट्रेलिया के गाबा में 32 साल के अपराजित टेस्ट रिकॉर्ड को तोड़ा था। वो आज भी हमारी जज्बे की पहचान है।

टूटा है गाबा का घमंड...🔥 अब बात करें द ओवल की तो हां, वहां हमारा रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है। लेकिन जब टीम इंडिया ने बार-बार हालात को पलटकर जवाब दिया है, तो बीते रिकॉर्ड की परवाह कौन करता है?

फिर भी, आपकी जानकारी के लिए टेस्ट मैचों में द ओवल में हमारा अब तक का प्रदर्शन कुछ ऐसा रहा है:

टेस्ट मैच

जीत

ड्रॉ

हार

15

2

7

6

चलो टीम इंडिया, अब वक्त है आखिरी वार का! 💥 ओवल हमारा इंतजार कर रहा है। अब बस बारी है एक आखिरी जोरदार पंच की! 🥊